बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में घर में मौजूद सभी पांच कंटेस्टेंट राखी सावंत, अली गोनी, रुबीना दिलाइक, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य की जर्नी दिखाई गई. इस जर्नी वीडियो में इन सभी कंटेस्टेंट्स के विभिन्न शेड्स देखने को मिले. इस जर्नी वीडियो को देखकर दिल से रोते तो कुछ अच्छे पलों को देखकर खुश होते. हालांकि, इनमें से एक कंटेस्टेंट की बिग बॉस ने काफी प्रशंसा की. वो कंटेस्टेंट थीं राखी सावंत.


बिग बॉस ने सीजन 14 राखी सावंत को समर्पित किया और कहा कि यह शो उनकी वजह से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग अपनी छवि बदलने और स्टीरियोटाइप को तोड़ने के लिए बिग बॉस में हिस्सा लेते हैं लेकिन बिग बॉस को यह कहते हुए गर्व होता है कि जिस प्रतियोगी ने शो को प्रसिद्ध किया है वह राखी सावंत है.


बिग बॉस ने की राखी की सराहना


बिग बॉस ने उनके निजी दुखों के बारे में नहीं सोचने और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए राखी सावंत की प्रशंसा की. उन्होंने यहां तक कहा कि शो के दर्शक उनके साथ हंसे और रोए और जब उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर अपनी पर्सनल स्टोरी शेयर की, तो उन्हें भी उनका दर्द महसूस हुआ. बिग बॉस ने फिर राखी की सराहना की और कहा कि राखी ने सीजन वन के दौरान अपने खुद के मनोरंजन स्टैंडर्ड तोड़ा है.


यहां देखिए राखी सावंत का ये वीडियो-


वीडियो में दिखाई गई ये झलक

बिग बॉस ने राखी को ऑरिजनल एंटरटेनर बताया और कहा कि अन्य लोग उन्हें कॉपी करते हैं. वीडियो में राखी की कॉमेडी और उनके मनोरंजन को दिखाया गया था. अर्शी खान के साथ उनके फनी झगड़े और अन्य प्रतियोगियों के टांग खिंचाई पर फोकस किया गया. ऑडियंस को राखी की गालियों और भद्दे कमेंट की थोड़ी झलक भी दी गई, जो उन्होंने अन्य प्रतियोगियों खासकर निक्की तंबोली के खिलाफ की थी. अली गोनी, जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलाइक के साथ उनके झगड़े भी इस वीडियो में दिखाई दिए.


ये भी पढ़ें-


सपना चौधरी ने शेयर किया नए गाने Milky का टीजर, हरियाणवी छोरी ने दिखाई अपने देसी अंदाज की झलक


टाइगर श्राफ ने पिंक शॉर्ट्स में शेयर की बेहद हॉट तस्वीर, सोशल मीडिया पर मिल रहे मजेदार रिएक्शन