क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों के बीच का रिश्ता कई सालों ये चलता आ रहा है. ऐसी कई क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों की प्रेम कहानी है जो अधूरी रह गई और कई ऐसे कपल रहे जो आज भी शादी के बंधन में बंधे है. ऐसे कई उदाहरण है जो फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स की प्रेम कहानी है जैसे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, मोहम्मद अजहरूद्दीन-संगीता बिजलानी, युवराज सिंह-हेजल कीच, जहीर खान-सागरिका घाटगे, हरभजन सिंह-गीता बसरा आदि.
हाल ही में हार्दिक पंड्या ने भी मॉडल नताशा स्टानोविक से शादी की, ऐसे ही अक्सर कोई न कोई खिलाड़ी किसी एक्ट्रेस या मॉडल के प्यार में पड़ जाता है. वहीं कई ऐसी कहानियां भी हैं, जो अधूरी रह जाती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज भी याद की जाती है.
जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम की. आपको बता दें, कई सालों पहले दोनों का साथ में नाम लिया जाता था और जब दोनों एक साथ स्पॉट किए जाते थे तो लगता था की ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है. कई सालों पहले सूत्रों के मुताबिक मीडिया में ये बात थी कि दोनों एक दूसरे से शादी करने वाले है. ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच जो शादी होते-होते रह गई. तो चालिए आपको बताते है अपनी इस स्टोरी में क्या रही होगी असल वजह.
दोनों को एक टीवी शो के जज के रूप में नज़र आए थे. साल 2013 में सुष्मिता ने अपने और वसीम अकरम के अफेयर के बारे में सोशल मीडिया पर खबरों को साफ खरिज कर दिया था. यही नहीं उन्होंने ट्विटर पर भी पोस्ट के जरिए अपने और वसीम के अफेयर पर अपनी बात सबके सामने रखी.
सुष्मिता ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा, 'वो अपने और वसीम अकरम के साथ शादी की खबर काफी समय से पढ़ रही हैं. ये सब बातें पूरी तरह से बकवास है. इस प्रकार की न्यूज से साफ पता चलता है कि मीडिया कई बार कितना गैर जिम्मेदाराना हो सकती है. वसीम और वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और हमेशा वही रहेंगे.'
वहीं दूसरी तरह क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर साफ मना कर दिया था. उन्होंने कहा, 'वो इन सभी बातों से काफी परेशान हो चुके हैं. वह शादी के बिल्कुल मूड में नहीं हैं.'