बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को एलान किया कि से कुछ दिन के लिए वे घर से काम यानि वर्क फ्रॉम होम करेंगे. दरअसल, उनके कार्यालय सह आवास के तीन कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर खुद को सेल्फ आइसोलेट कर दिया है. अब वे घर से ही काम करेंगे.

येदियुरप्पा ने अपने बयान में कहा, ‘’मैं आज से अगले कुछ दिनों तक घर से ही काम करूंगा क्योंकि कार्यालय सह आवास कृष्णा के कुछ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.’’

सीएम येदियुरप्पा ने आगे कहा कि वे जरूरी दिशा निर्देश और सलाह ऑनलाइन ही देंगे. येदियुरप्पा ने खुद को स्वस्थ बताते हुए लोगों से नहीं घबराने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जरूरी दिशानिर्देश का पालन करें. कर्नाटक में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. अब तक पॉजिटिव केस का आंकड़ा 32000 के पार पहुंच गया है.

महाराष्ट्र: पुणे में 13-23 जुलाई तक रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, ठाणे में भी दस दिनों के लिए बढ़ाया गया