सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन मीतु सिंह ने गुरुवार को प्रशंसकों को दिवंगत अभिनेता के नाम पर डोनेशन इकट्ठा किए जाने के खिलाफ चेतावनी दी है और यह कहा है कि सुशांत का परिवार उनसे संबंधित किसी भी चीज चाहे वह किताब हो या फिल्म या किसी दूसरे सामान के बदले धन जुटाने की अनुमति नहीं देता है. मीतु ने ट्वीट करते हुए कहा है, "हमें यह पता चला है कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं, जो कि एक अमानवीय कृत्य है. इन सभी लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए. यह अफसोस की बात है."


वह आगे लिखती हैं, "हम यह भी सभी के ध्यान में लाना चाहते हैं कि परिवार ने सुशांत के नाम पर किसी को भी दान या धन जुटाने के लिए अधिकृत नहीं किया है और किसी को भी एसएसआर के बारे में या उससे संबंधित कुछ भी करने की सहमति नहीं है, चाहे वह एक फिल्म हो या कोई किताब हो या कोई चीज हो. आपदा को अवसर में बदलने की हमारे परिवार की कोई चाह नहीं है और हम दूसरों को भी ऐसा करने नहीं देंगे. हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत हैशटैगएसएसआरइयंस हैशटैगसुशांतसिंहराजपूत."


इसके साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी की एनसीबी हिरासत शुक्रवार को खत्म हो गई है. उन्हें 4 जून को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, एनसीबी की पिठानी से पूछताछ में कई खुलासे हुए है. सूत्रों ने बताया कि अपने स्टेटमेंट में उसने अभिनेत्री रिया, शौविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के खिलाफ कई खुलासे किए हैं. एनसीबी ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली वे उसपर काम कर रहे हैं. इस मामले में कई और भी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. गुरुवार को दूसरी बार सुशांत के बॉडीगार्ड साहिल सागर को पूछताछ के लिए बुलाया गया.