सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी ने इस मामले में दो नए लोगों को गिरफ्तार किया है. इसने में एक ब्रिटश नागरिक करण सजनानी है जबकि दूसरी सेलिब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला है. राहिला एक बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की पूर्व अस्सिटेंट भी रह चुकी हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी गुरुवारा देर रात हुई हैं.


एनसीबी ने पिछले महिने 200 किलोग्राम ड्रग्स का भंडाफोड किया था और इसी से संबंधित मामले में सजनानी और फर्नीचरवाला की गिरफ्तारी हुई है. दोनों न्यायिक हिरासत में थे और नए सबूत मिलने के बाद एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए लेकर गई. पूछताछ के लिए एनसीबी ने वारंट निकलवाया था. जांच एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले को 16/20 केस बताया है.


अब तक हो चुकी है 33 लोगों की गिरफ्तारी


इन दोनों को मिलाकर इस मामले में अब तक कुल 33 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गुरुवार को एनसीबी ने एक अन्य शख्स जपताप सिंह आनंद को गिरफ्तार किया, जो 31 वां आरोपी था और एक इससे पहले करनजीत उर्फ केजे के भाई को गिरफ्तार किया था. सूत्रों का कहना है कि सजनानी और फर्नीचरवाला का संबंध इस मामले गिरफ्तार हो चुके कई लोगों से है, जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई है.


आज होगी अदालत में पेशी


एनसीबी अधिकारियों ने मामले में सजनानी और फर्नीचरवाला की भूमिका पर उचित विवरण नहीं दिया है. दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एनसीबी उनकी रिमांड मांगेगी, और हिरासत में लेते हुए उनसे और पूछताछ करेगी. पिछले महीने, एनसीबी ने 200 किलोग्राम आयातित मारिजुआना बड्स के भंडाफोड़ किया और इस मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक फैक्ट्री चलाने वाले एक शख्स अली को गिरफ्तार किया था.


मामले हो चुकी है सुशांत के दोस्त की गिरफ्तारी


एक मामले में एनसीबी को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की भी तलाश थी उसे आखिरकार मंगलवार के दिन पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ऋषिकेश पर आरोप है कि इसने सुशान्त को ड्रग्स मुहैया कराए थे. एक ड्रग पेडलर के साथ-साथ सुशान्त के घर में काम करने वाले कर्मचारी दीपेश सावंत ने भी ऋषिकेश पवार का नाम लिया था.


ये  भी पढ़ें-


Happy Birthday Abhishek Bachchan: बेटे अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर Amitabh Bachchan ने जो लिखा उसे पढ़ हर मां-बाप इमोशनल हो जाएगा


स्टैंड-अप कॉमेडियन Munawar Faruqui को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली, धार्मिक भावनाएं आहत करने का था आरोप