बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत के इस कदम से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर किस कारण सुशांत ने ये कदम उठाया. इसी बीच उनकी आत्महत्या और उनके ट्विटर अकाउंट के कवर फोटो के बीच का कनेक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


सुशांत पिछले करीब 6 महीनों से डिप्रेशन में थे. इस बीच उनका ट्विटर प्रोफाइल देखकर कर एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया है. दरअसल सुशांत ने ट्विटर पर अपनी कवर पिक जो लगाई है वह मशहूर पेंटर विंसेट वैन गॉग ने बनाई थी. विंसेट भी एक ऐसे कलाकार है जो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. 'स्टारी नाइट' नाम की इस पेंटिंग को विंसेट ने साल 1889 में डिप्रेशन के इलाज के दौरान बनाया था और एक साल बाद 1890 में विंसेट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी,


विंसेट और सुशांत की डिप्रेशन और आत्महत्या का किस्सा फिलहाल सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बा हुआ है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि आखिर प्रोफेशनल या पर्सनल किस कारण से सुशांत की ऐसी हालत हो गई थी.


सुशांत ने साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. अपवे करियर के दौरान उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी बड़ी फिल्में थीं. सुशांत की अगली फिल्म 'दिल बेचारा' भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है. इसके साथ ही सुशांत की लव लाइफ की बात करें तो वो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे.