UPHESC Assistant Professor counselling 2020: उत्तर प्रदेश के डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने इनकी काउंसिलिंग में आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया है. डिग्री कालेजों में हिन्दी और राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के चयन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC ) द्वारा किया गया है. इन पदों के लिए काउंसिलिंग होना बाकी था. अब इसके लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम की घोषणा की जानी थी. परन्तु ऑफिशियल दिक्कतों के कारण चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी. उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब इन अड़चनों को दूर कर लिया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो एक से दो दिनों में काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा.


आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर के 166 पदों पर और राजनीति विज्ञान के 121 पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मार्च महीने में होनी थी, परन्तु कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से काउंसिलिंग नहीं हो सकी थी.


उच्च शिक्षा निदेशालय ने मार्च महीने में ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी ले ली थी. क्योंकि काउंसिलिंग में मोबाइल की अहम भूमिका होती है. काउंसिलिंग के दौरान ओटीपी और मैसेज अभ्यर्थियों के मोबाइल पर ही भेजे जाते हैं.


टेलीकॉम रेगुलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल नंबर को लेकर कुछ नए दिशा निर्देश जारी किये थे जिसके कारण निदेशालय काउंसिलिंग नहीं शुरू कर पा रही थी.


उच्च शिक्षा निदेशक वंदना शर्मा ने बताया कि ट्राई के निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूरी कर ली गई है. इन दोनों विषयों की काउंसिलिंग प्राथमिकता में है. एनआईसी की सहमति से काउंसिलिंग का शेड्यूल सोमवार, मंगलवार तक जारी कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: पिता लगाते थे चाय का स्टॉल, बेटे ने बिना कोचिंग के कर दिया पहली ही बार में IAS परीक्षा में कमाल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI