Sushant Singh Rajput Case Live Updates: रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची मुंबई पुलिस की टीम, अभिनेत्री ने लगाई थी सुरक्षा की गुहार

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की तफ्तीश का आज सातवां दिन है. इस केस में पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है. धन शोधन मामले को लेकर ईडी ने भी अपनी कार्रवाई को जारी रखा है. ईडी ने अपनी जांच में इस केस में ड्रग्स से जुड़े एंगल का भी पता लगाया है, जिसके बारे में जांच जारी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Aug 2020 02:37 PM

बैकग्राउंड

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सीबीआई की जांच का सातवां दिन है. इस केस में धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही कर रहा है. इस...More


रिया चक्रवर्ती के घर मुंबई पुलिस पहुंच गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की टीम रिया चक्रवर्ती के परिवार को सुरक्षा देने वहां पहुंची है. इस बारे में ये भी बताया जा रहा है ईडी ने मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती के पिता की सुरक्षा में तैनात होने के लिए कहा था, ताकि वे बिना किसी परेशानी पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर आ सकें और इस केस में सहयोग कर सकें.