Sushant Singh Rajput Case Live Updates: रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची मुंबई पुलिस की टीम, अभिनेत्री ने लगाई थी सुरक्षा की गुहार

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की तफ्तीश का आज सातवां दिन है. इस केस में पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है. धन शोधन मामले को लेकर ईडी ने भी अपनी कार्रवाई को जारी रखा है. ईडी ने अपनी जांच में इस केस में ड्रग्स से जुड़े एंगल का भी पता लगाया है, जिसके बारे में जांच जारी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Aug 2020 02:37 PM

रिया चक्रवर्ती के घर मुंबई पुलिस पहुंच गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की टीम रिया चक्रवर्ती के परिवार को सुरक्षा देने वहां पहुंची है. इस बारे में ये भी बताया जा रहा है ईडी ने मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती के पिता की सुरक्षा में तैनात होने के लिए कहा था, ताकि वे बिना किसी परेशानी पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर आ सकें और इस केस में सहयोग कर सकें.
मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती की सुरक्षा के लिए एक कॉन्सटेबल को तैनात किया है. रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से गुहार की थी कि उनके परिवार को जान का खतरा है, इसके लिए उन्हें सुरक्षा दी जाए. बता दें ईडी ने मुंबई पुलिस से रिया चक्रवर्ती के पिता की पूछताछ के दौरान सुरक्षा की मांग की थी.
सुशांत सिंह केस में ड्रग्स के कंनेक्शन में ईडी ने एनसीपी को जानकारी दी है. इस जानकारी में सुशांत के पैसों के डीटेल्स के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के पैसो का रिया और सैमुअल मिरांडा ड्रग्स खरीदने में इस्तेमाल कर रहे थे.

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स के कंनेक्शन की जांच करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (एनसीबी) की टीम दिल्ली से मुंबई रवाना हो चुकी है. दोपहर 3.30 तक एनसीबी की टीम के मुंबई पहुंचने का अनुमान है.

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बिल्डिंग का वॉचमैन नजर आ रहा है. वॉचमैन का नाम राम बताया जा रहा है. वीडियो में राम कहता नजर आ रहा है कि मीडियावालों ने उसे पीटा है. राम ने बताया कि मीडियावाले घर में घुसने की धमकी दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर रिया चक्रवर्ती ने लिखा, ''राम मेरे बिल्डिंग का पिछले 10 साल से वॉचमैन है. उसे मीडियावालों की तरफ से पीटा गया है. मीडियावाले मेरी बिल्डिंग कंपाउंट के अंदर घुस आए जिससे मेरे पिता और सिक्योरिटी गार्ड का तकलीफ पहुंची है. क्या यह गुनाह नहीं है? इसका जिम्मेदार कौन होगा?''
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. सीबीआई द्वारा की जा रही पूछताछ में शामिल होने के लिए रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती बृहस्पतिवार को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब मामले की जांच कर रही सीबीआई रिया चक्रवर्ती के परिवार के किसी सदस्य से पूछताछ कर रही है.
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि उनके परिवार को खतरा है. उन्होंने लिखा कि मेरे पिता घर लौट रहे थे तभी मीडिया के लोगों ने उन्हें घेर लिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''मुंबई पुलिस हमें सुरक्षा दें ताकि हम जांच में सहयोग करें''
सीबीआई की पूछताछ में पहले सिद्धार्थ पिठानी ने बताया था कि रिया घर छोड़कर जा रही थीं तब उनका सुशांत से किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ था. बता दें नीरज, जो सुशांत का कुक है, ने बताया था कि जिस वक्त रिया घर छोड़कर गईं थी तो उनका आपस में झगड़ा हुआ था. मगर अब सिद्धार्थ ने सीबीआई से बातचीत के दौरान कबूला है कि रिया का उस वक्त सुशांत सिंह राजपूत के साथ झगड़ा हुआ था.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने बृहस्पतिवार को सिद्धार्थ पिठानी को लगातार सातवें दिन पूछताछ के लिए बुलाया. पिठानी सुशांत के साथ उनके घर में रहते थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिठानी सांताक्रूज के कलीना स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह में सुबह करीब नौ बजे एक कैब में सवार होकर पहुंचे. गौरतलब है कि यहीं पर सीबीआई के अधिकारी रूके हुए हैं.
सुशांत सिंह केस में आगे की पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ईडी ने समन किया है. इस केस में आगे की पूछताछ में सहयोग के सिलसिले में इंद्रजीत चक्रवर्ती अपनी बेटी के घर मुंबई पहुंच चुके हैं.

मीडिया में रिया के इंटरव्यू पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकीन ने कहा ''इस तरह का इंटरव्यू देने पर उन्हें प्रिविलेज नहीं मिल पाएगी. इस बारे में सीबीआई को कदम उठाना होगा और वह वाजिब कदम लेगी.'' अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर सरकार से अपील की है रिया चक्रवर्ती के एक इंटरव्यू को न दिखाया जाए. ट्वीट करते हुए श्वेता ने लिखा, ''एक निजी चैनल ने दो घंटे तक रिया चक्रवर्ती का साक्षात्कार लिया है और उसे राष्ट्रीय मंच पर प्रसारित करने की योजना बना रहा है. अगर ऐसा होता है तो आरोपी अपने मकसद में कामयाब होगा. यह मेरे भाई के न्याय के लिए लड़ने वाले 130 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर तमाचा होगा.''

सुनील शुक्ला, जो सुशांत के साथ जिम पार्टनर रहे हैं, उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि रिया सुशांत को दवा के नाम पर ड्रग्स दे रही थीं. उन्होंने कहा, रिया चक्रवर्ती आज से नहीं 2017 से सुशांत को ड्रग्स दे रही थीं. वहा एक ड्रग्स पैडलर हैं, इस वजह से ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हुई हैं. वह सुशांत के लिए लायल नहीं थीं.''


सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकले हैं. इस गेस्ट हाउस को सीबीआई ने अपनी जांच के लिए ऑफिस बनाया है. शौविक कुछ वक्त पहले ही गेस्ट हाउस में गए थे लेकिन जल्द ही वापस भी आ गए. ऐसा बताया जा रहा है कि शौविक यहां पूछताछ के सिलसिले में पहुंचे थे लेकिन सीबीआई ने उन्हें दूसरे वक्त पर पूछताछ के लिए बुलाया है.
सुशांत सिंह केस में अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर सरकार से अपील की है रिया चक्रवर्ती के एक इंटरव्यू को न दिखाया जाए. ट्वीट करते हुए श्वेता ने लिखा, ''एक निजी चैनल ने दो घंटे तक रिया चक्रवर्ती का साक्षात्कार लिया है और उसे राष्ट्रीय मंच पर प्रसारित करने की योजना बना रहा है. अगर ऐसा होता है तो आरोपी अपने मकसद में कामयाब होगा. यह मेरे भाई के न्याय के लिए लड़ने वाले 130 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर तमाचा होगा.''
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा, ''रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे को लंबे समय से जहर दे रही है. वह सुशांत की हत्यारी है. जांच एजेंसियां इसके लिए रिया को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.''
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के अधिवक्ता विकास सिंह ने बुधवार को कहा कि अभिनेता के ‘दिमाग को नियंत्रित करने’ के लिए शायद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बिना उनकी जानकारी को उन्हें प्रतिबंधित ड्रग खिलायी हो.


वरिष्ठ वकील के अनुसार अभिनेता के परिवार ने शुरू में सोचा था कि सुशांत को डॉक्टर की पर्ची के आधार पर जो दवा दी गयी, उसकी मात्रा बहुत ज्यादा कर दी गयी.
सुशांत सिंह के पिता के के सिंह के वकील ने सिंह ने कहा, ‘‘अब ऐसा जान पड़ता है कि उन्हें बिना उनकी जानकारी और सहमति के प्रतिबंधित ड्रग दिये जा रहे थे. ऐसा उनके दिमाग को नियंत्रित करने और उन्हें सामान्य स्थिति से दूर रखने के लिए किया गया. अधिकारियों के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने प्रतिबंधित ड्रग का धंधा और इस्तेमाल करने को लेकर रिया और अन्य के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया. ड्रग संबंध लिंक राजपूत (34) की मौत की आपराधिक जांच से जुड़ गया है. 14 जून को राजपूत मुम्बई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत मिले थे.

श्वेता सिंह कीर्ति ने ड्रग से संबंधित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की चैट को आपराधिक करार देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "यह एक आपराधिक मामला है! इस पर सीबीआई को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए."
प्रवर्तन निदेशालय सुशांत केस में जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया था. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के एकाउंट से करीब बासठ लाख रुपये Kwan टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी में गए थे. फिर लाखों रुपये इस कंपनी के एकाउंट से रिया और शोविक के एकाउंट में गए . जया शाह से पूछताछ इसलिए की जाएगी क्योंकि वो Kwan टेलेंट मैनेजमेंट में कंसल्टिंग मैनेजर है.

AIIMS की फॉरेंसिंक जांच टीम के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया है कि सुशांत की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में बहुत सारी चीजें अधूरी हैं. डॉ सुधीर गुप्ता ने बताया हमें मेडिकल डेथ इंवेस्टिगेशन के लिए ज़रूरी जानकारी चाहिए जो हमने मुंबई की लोकल टीम के ज़रिये कूपर अस्पताल से मांगा है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में उस शख्स की धरपकड़ की जाएगी जो सुशांत सिंह राजपूत को गांजा पहुंचाता था, इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती जिनसे के ड्रग्ल लेती थीं उनका भी पता लगाया जाएगा. रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स पहुंचाने वाले ड्रग पैडलर को इस केस में आरोपी या गवाह के तौर पर पेश किया जाएगा, इसके बारे में जांच एजेंसियां फैसला लेंगी.

रिया चक्रवर्ती की दोस्त जया शाह को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. उल्लेखनीय है कि रिया के 25 नवंबर 2019 के चैट में खुलासा हुआ है कि रिया से जया शाह (उनकी दोस्त) कहती हैं: ''3-4 बूंद कॉफी में मिला दी जाए, आधे घंटे या 45 मिनट में ड्रग्स का किक आएगा.''

8 मार्च 2020 के चैट में रिया ने कबूला था कि उन्होंने ड्रग्स ली है. एक दूसरी चैट में रिया फिर से गौरव आर्या नाम के शख्स से पूछ रही है कि - क्या तुम्हारे पास एमडी है? बता दें एमडी का पूरा मतलब तो उन्होंने नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि ये एमडी नाम के किसी ड्रग्स की बात हो रही है.

इसके बाद इसी साल 17 अप्रैल को रिया और मिरांडा सुशी नाम की आईडी वाले एक शख्स भी सामने आई है. माना जा रहा है कि ये चैट सैमुएल मिरांडा से हुई थी. इसमें मिरांडा ने लिखा था - हाय रिया..वो स्टफ लगभग खत्म हो चुका है, क्या हम इसे शोविक के दोस्त से ले लें, लेकिन उसके पास भी सिर्फ हैश और बड है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये चैट ड्रग्स के बारे में हो रही थी. लेकिन ये इसका इस्तेमाल कौन करनेवाला था ये पता नहीं चल पाया है.
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को कठघड़े में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह ने एक साल तक सुशांत सिंह से बात नहीं की थी. संदीप सिंह ने 14 तारीख को एम्बुलेंस के ड्राइवर से बातचीत की. इसके अलावा संदीप सिंह ने 16 तारीख को भी एम्बुलेंस के ड्राइवर से बात की थी. इससे लेकर शक की सुई संदीप सिंह पर भी आती है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह से संदीप सिंह की मुलाकात दिवंगत अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता के जरिए हुई थी.
रिया चक्रवर्ती के वकील भले ही इस बात दावा कर रहे हैं कि अभिनेत्री ने किसी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं किया है, मगर 8 मार्च 2020 के चैट का इशारा ये बता रहा है कि रिया ने भी कभी ड्रग्स का सेवन किया है. अपने चैट में उन्होंने किसी तगड़े नशे वाले ड्रग्स के बारे में इस बारे में चर्चा भी की. उन्होंने चैट में लिखा, ''अगर बहुत तेज नशा वाले ड्रग्स की बात करूं तो मैंने ज्यादा नहीं किया है. एक बार MDMA ही लिया था.''
इस मामले में ड्रग्स के एंगल की जांच करने के लिए नारकोटिक्स एजेंसी की एक टीम दिल्ली से आएगी और मुंबई में जांच कर रही सीबीआई के साथ मिल कर इस मामले में सहयोग करेगी.
उल्लेखनीय है कि रिया के 25 नवंबर 2019 के चैट में खुलासा हुआ है कि रिया से जया शाह (उनकी दोस्त) कहती हैं: ''3-4 बूंद कॉफी में मिला दी जाए, आधे घंटे या 45 मिनट में ड्रग्स का किक आएगा.'' इस मामले को लेकर पांच और नाम सामने आ रहे हैं, जिसके बारे में जांच जारी है. इस मामले के बारे में नारकोटिक्स ब्योरो से भी जांच के लिए मदद मांगी है.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के वकील ने दावा किया कि अभिनेत्री ने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया और वह किसी भी तरह के टेस्ट के लिए तैयार हैं, उनके वकील ने मंगलवार को रिपोर्ट के बाद कहा कि उन्होंने कुछ लोगों के साथ चैट में ड्रग्स के उपयोग का उल्लेख किया गया है. इसका मतलब ये नहीं है कि रिया ने ड्रग्स का सेवन किया है. सतीश मनेशिंदे ने एक बयान में कहा, "रिया ने अपने जीवन के समय में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है. वह किसी भी समय ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है."

बैकग्राउंड

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सीबीआई की जांच का सातवां दिन है. इस केस में धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही कर रहा है. इस दौरान कई नए और अहम खुलासे हुए हैं. कहा जा रह है कि केस की जांच में मुंबई पुलिस ने कई पहलुओं को छोड़ दिया है. सीबीआई अभी सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व मैनेजर दिपेश सावंतं और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है. सीबीआई पिछले छह दिनों से इन्ही तीनों से पूछताछ में लगी हुई है और इन तीनों ने अहम खुलासा किया है.


सीबीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि इन तीनों ने कबूल किया है कि सुशांत के घर पर कुछ आईटी के लोगों ने इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस में डाटा डिलीट किया है. डाटा डिलीट करने के लिए आईटी के लोगों को बुलाया गया था. इन तीनों ने सीबीआई के आगे कबूला है कि लैपटॉप, कंप्यूटर्स और अन्य डिवाइस से कई जरूरी डाटा को डिलीट किया गया है. डाटा डिलीट करने का काम सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत और रिया चक्रवर्ती के घर छोड़ के जाने के बीच किया गया.


8 हार्ड ड्राइव का डाटा डिलीट


सीबीआई सूत्र के मुताबिक, कुछ आईटी के लोगों ने 8 हार्ड डिलीट का डाटा क्लीन किया है. इस खुलासे से कई सवाल उठ रहे हैं. क्या सुशांत को इन डाटा के डिलीट करने की जानकारी थी? और इससे भी बड़ा सवाल यह कि इन 8 हार्ड ड्राइव में ऐसा क्या था, जिसे डिलीट करना पड़ा? इन सवालों का जवाब तो बाद में पता चलेगा. फिलहास सुशांत इस केस में नारकोटिक्स विभाग भी जुड़ गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.