उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के चल रहे विवाद में अब एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी एंट्री कर ली है. हाल ही में सनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. हालांकि उनका पोस्ट पढ़ने के बाद ऐसा नहीं लग रहा कि उन्होंन ये कंगना को लेकर लिखा है. दरअसल, सनी लियोनी ने अपने पोस्ट में लिखा कि- 'ये काफी मजेदार है कि जो लोग आपके बारे में नहीं जानते वो हमेशा आपके बारे में बातें करते हैं.'

आज यानि शुक्रवार को सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'लंच डेट!' हालांकि एक्ट्रेस के पोस्ट की दूसरी तस्वीर कुछ और ही कह रही है जिसमें लिखा है- 'ये मजेदार है कि आपके बारे में सबसे कम जानने वाले लोग सबसे ज्यादा कैसे कहते हैं.'

आपको बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को 'सॉफ्ट पोर्न स्टार' कहा था. हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस कमेंट को लेकर कहा था कि उन्होंने ये गलत तरीके से नहीं कहा था. साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोनी का यहां स्वागत किया है.

उर्मिला के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर अपने बचाव में कंगना रनौत ने एक ट्वीट में लिखा था, 'लिबरल ब्रिगेड ने एक बार प्रसिद्ध लेखक को ये कहकर चुप करा दिया कि सनी लियोन जैसे लोगों को हमारा रोल मॉडल नहीं होना चाहिए. सनी को पूरे भारत ने एक कलाकार के रूप में स्वीकार किया है. अचानक कुछ नकली नारीवादी लोगों ने इसे अपमानजनक होने के लिए एक पोर्न स्टार होने का दावा कर दिया.'

वहीं बात करें सनी लियोनी की तो सनी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. इस बारे में बात करते हुए सनी ने कहा था कि- 'मेरी जर्नी हर किसी से अलग है, और मैं भाग्यशाली हूं कि लोगों ने मुझे स्वीकार किया. हां लोगों को ऐसा करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन जब मैं पहली बार यहां आई, तब भी बहुत से ऐसे लोग थे, जिन्होंने मुझे यहां स्वीकार किया.'