यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस सनी लियोनी की लाइफ में पूरे 180 डिग्री का चेंज आया है. सनी के ऊपर एक समय पोर्न स्टार होने का तमगा लगा हुआ था, मात्र 21 साल की उम्र में उन्हें हेट कमेंट्स सहित कई समस्याओं से दो चार होना पड़ा था. ख़बरों की मानें तो शुरूआती दिनों में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भी ऑफर और लोगो का सपोर्ट दोनों ही नहीं मिलता था.





सनी को अवार्ड फंक्शन तक में बुलाने से बचा जाता था और इंडस्ट्री उनका बॉयकॉट करते हुए उन्हें काम भी नहीं देती थी. हालांकि, आज वक़्त बदल चुका है और सनी अब वैसी लाइफ जी रहीं हैं जो सच में वह जीना चाहती थीं. इंटरनेशनल वुमंस डे के मौके पर सनी ने इन्स्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट डाली है जो काफी वायरल हो रही है.



इस वीडियो पोस्ट में सनी ने बताया है कि कैसे उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है. वीडियो में सनी कहती हैं, ' बेबी डॉल के साथ मैने अब तक का सबसे हिट सॉन्ग किया है, मेरे पास एक खूबसूरत परिवार है, जिसका हिस्सा हैं पति डेनियल वेबर, बेटी निशा और बेटे नोआह और अशर, मैं आज एक सफल बिज़नेस वुमन हूं जो खुद की मेकअप लाइन चलाती है'.


वीडियो के आखिर में सनी कहती हैं, ' मुझे खुद पर गर्व है, मैं एक सेल्फ मेड वुमन हूं'. आपको बता दें कि सनी जल्द ही स्प्लिट्सविला 13 में वीजे रणविजय सिंघा के साथ बतौर होस्ट नज़र आने वाली हैं.