Sunny Leone New Song Barbie Doll: सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. सनी ने खुद इस वीडियो की लिंक इन्स्टाग्राम पर शेयर की है. सनी के इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम बार्बी डॉल (Barbie Doll) है जिसे सिंगर डी केली ने गाया है. इस वीडियो में सनी का चिरपरिचित ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है. उनके एक से बढ़कर एक लुक्स देखकर आप यही कहेंगे कि सनी सच में बार्बी डॉल की तरह ही नज़र आ रही हैं.



कभी पिंक बाल तो कभी रेड ड्रेस और कभी गले में होठों के डिज़ाइन वाला नैकलेस पहन सनी ने वीडियो में ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि उनकी खूबसूरती देखकर हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जाए. आपको बता दें कि सनी ने गाने में कोई डांस नहीं किया है बल्कि गानों के बोल पर वह मदमस्त अदाएं दिखाती नज़र आई हैं. वैसे, इस म्यूजिक वीडियो के अलावा सनी इन दिनों वर्क फ्रंट पर काफी बिजी हैं. उन्होंने वेब सीरीज अनामिका की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है. अनामिका के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं और ये एक एक्शन ओरिएंटेड प्रोजेक्ट है. इसके अलावा सनी के पास एक और प्रोजेक्ट है जिसका नाम शेरो है. यह एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है.


इसके अलावा सनी के पास पीरियड ड्रामा फिल्म द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव है जिसमें सनी एक अहम् किरदार निभाती नज़र आएंगी.सनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों सनी ने ब्लू पोल्का डॉट टॉप और ऑरेंज स्कर्ट में अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं जो कि तेजी से वायरल हुई थीं. 


ब्लू टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में Sunny Leone ने दिए एक से बढ़कर एक पोज, पति ने दिया ऐसा रिएक्शन


Sunny Leone ने समुद्र के बीचों बीच दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार, देखें वीडियो