The Kapil Sharma show Sunny Leone Special: इस हफ्ते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अपनी नई म्यूजिक एल्बम 'पनघट' (Panghat) को प्रमोट करने पहुंचे मीका सिंह (Mika Singh) और सनी लियोन (Sunny leone). कपिल के शो में गंदी बात गाना गाते हुए मीका सिंह ने महफिल सजाई. शो के प्रोमो को देख लग रहा है कि ये एपिसोड बहुत ही शानदार होने वाला है. 


शो में मीका सिंह और सनी लियोन से जुड़े कई राज भी सुनने को मिलेंगे. हाल ही में शो का नया प्रोमो सोनी ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है जिसमें सनी खुद को बुद्धू बताती हुई नजर आ रहीं हैं. फैंस जानना चाहते है आखिर सनी ने ऐसा क्या कर दिया जिसके चलते वो खुदको बुद्धू बोल रहीं है. इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर पूरा माजरा है क्या.




दरसल मीका सिंह शो में बात करते हुए सनी लियोन की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. सनी के नेचर की तारीफ करते हुए मीका बताते हैं -जब इनके साथ मैंने वर्ल्ड टूर किया था, मुझे एक प्रतिशत भी इनके अंदर कोई नखरा या एटीट्यूड वाली बात नहीं दिखी थी. समय की पाबंद हैं सनी, ठीक 7 बजे सेट पर पहुंच जाया करती थीं.


अपनी इस तारीफ पर सनी ने बड़ा मजेदार सा कमेंट किया और कहा-सिर्फ मैं ही इस इंडस्ट्री में 'बुद्धू' हूं जो समय पर आती हूं...सनी की ये बात सुनकर वहां बैठा हर शख्स हंस कर लोट-पोट हो गया.


बॉलीवुड में सनी पर्दे पर अपना जितना बोल्ड अंदाज दिखाती हैं, असल जिंदगी में वो उतनी ही ज्यादा क्यूट हैं. सनी लियोन के बात करने के स्टाइल से लेकर उनका बचपना लोगों को खूब पसंद आता है. सनी लियोन और मीका सिंह की ये जुगलबंदी शो में चार चांद लगाती नजर आएगी.


Actress Cat Fight: जब Taimur की मम्मी Kareena Kapoor ने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस से कर ली थी हाथापाई, आज तक साथ नहीं दिखी हैं दोनों!