फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ की एक्ट्रेस सनी लियोन ने कुछ घंटो पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने ही किसी एक फिल्म के गाने पर झूमकर डांस करती दिखाई दी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो रहा है. सनी ने इंस्टाग्राम रील में एक नया मोड़ दिया और गाने के बारे में खुलासा करते हुए एक खास कैप्शन दिया. इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स काफी पसंद भी कर रहे है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

सनी लियोन ने हाल ही में एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने येलो कलर का आउटफिट पहना हुआ है. पहले तो वो अंग्रेजी गानों पर डांस करती हुई नजर आती हैं, लेकिन फिर अचानक वो ‘आज ब्लू है पानी-पानी’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आती हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आपको कौन से गाने पर सबसे ज्यादा डांस करने का मन करता है पागल की तरह’ आपको बता दें, सनी लियोन इस वीडियो को एमटीवी को भी टैग किया है. इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

सनी लियोन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अब फिल्म 'शेरो' में नजर आने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि वो घायल हो गई है. इस फिल्म का टीज़र 25 मार्च को रिलीज़ किया गया था. ये फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है. सनी की ये फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज होगी.