बॉलीवुड में हर साल हजारों फिल्म बनाई जाती हैं लेकिन वो बात अलग है कि हर फिल्म का विषय अलग-अलग होता है. अपनी सामान्य कहानी से भी फिल्म लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ती है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी है जिन्हें दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं. हम अपनी इस स्टोरी में ऐसी फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जो आपको आज भी न केवल हंसाती है बल्कि सोचने पर भी मजबूर करती है.  


चश्मे बददूर



इन कॉमेडी फिल्मों में सबसे पहला नाम आता है चश्मे बददूर फिल्म का. आपको बता दें, चश्मे बद्दूर फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में फ़ारूक शेख, दीप्ति नवल, राकेश बेदी, रवि बसवानी और सईद जाफरी ने मुख्य भूमिका निभाई है. ये फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. वहीं इस फिल्म का साल 2013 में रीमेक भी बनाया गया था. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.


अंगूर



फिल्म अंगूर को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक आज भी इंटरनेट पर सुने और देखे जाते हैं. गुलज़ार द्वारा निर्देशित, ‘अंगूर’ एक उल्लेखनीय कॉमेडी फ़िल्म है, जिसे साल 1982 में रिलीज़ किया गया था. शेक्सपियर के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स’ के आधार पर बनी इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिकाओं में संजीव कुमार और देवेन वर्मा हैं.


शौक़ीन



फिल्म शौकिन में अशोक कुमार, उत्पल दत्त, ए के हंगल, रती अग्निहोत्री और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. ये फिल्म 80 के दशक की एक फेमसकॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी 3 पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है. जो अपने जीवन के शेष दिन बिता रहे हैं.


गोल माल



‘गोल माल’ सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त और बिंदिया गोस्वामी हैं. ये परिवार के साथ देखने वाली बेहद ही मनोरंजक फिल्म है.


पड़ोसन



फिल्म पड़ोसन जिसमें सुनील दत्त, सायरा बानो, मेहमूद और किशोर कुमार ने बेहतरीन किरदार निभाया था. भला इस फिल्म को कौन भूल सकता है. ये फिल्म अपने कॉमेडी गीत ‘एक चतुर नार’ की वजह से आज भी लोगों के ज़हन में ताजा है. इस में कोई शक नहीं कि ये फिल्म बेहतरीन कॉमेडी फ़िल्म है.