Sunny Leone gave cycling advice: सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर जितना एक्टिव रहती हैं उतनी ही वो अवेयर भी रहती हैं कि उनके आस-पास देश दुनिया में क्या चल रहा हैं. अब जब पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो गए तो सनी लियोन (Sunny Leone) ने ऐसी सलाह दे दी है जो आपकी जेब को हल्का होने से तो बचाएगी ही साथ आपके स्वास्थ्य के नजरिए से भी काम आएगी. साइकिल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सनी लियोन (Sunny Leone) ने बता दिया है कि अब साइकिल चलाने का वक्त आ गया है. 







सनी इस तस्वीर में लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं जिन्होंने सफेद रंग की साइकिल ले रखी है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लिखती हैं कि अब जब 100 रुपये के पार ये पहुंच ही गया है तो आपको अपनी सेहत का ख्याल जरूर रखना चाहिए. 


फैंस को पसंद आया सनी का अंदाज
वहीं फैंस को सनी लियोन का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. लिहाजा सनी की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन मिल रहे हैं और कमेंट भी आ रहे हैं. वैसे सनी का भी जवाब नहीं. पेट्रोल के रेट बढ़े तो उन्होंने भी इसके एवज में खूब सुर्खियां बटोर ली. वैसे सनी का साइकिल प्रेम कोई नई बात नहीं है बल्कि वो पहले भी कई बार साइकिलिंग करते नजर आ चुकी हैं. पिछले हफ्ते ही सनी को पति डेनियल के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. फुल स्लीव्स टॉप और ब्लैक जिम वियर में सनी नजर आई थीं और उनके साथ थे उनके पति डेनियल. वैसे साइकिल सिर्फ सनी को ही नहीं बल्कि हर किसी को करनी चाहिए. क्योंकि साइकलिंग से बेहतर एक्सरसाइज़ कोई दूसरी है ही नहीं.   


ये भी पढ़ेंः गुलाबी टॉप, हरी शॉर्ट्स पहनकर जिम पहुंचीं Janhvi Kapoor, फिर एक बार अदाओं से लूट लिया फैंस का दिल


ये भी पढ़ेंः The King’s Man: हॉलीवुड मूवी द किंग्स मैन का नया टीज़र ट्रेलर रिलीज, दिखी जबरदस्त एक्शन की झलक, जानें फिल्म की रिलीज डेट