Maldives Vacation: GF Giorgia के साथ वेकेशन Enjoy कर रहे हैं Arbaaz Khan, इस आलीशन रिसॉर्ट में ठहरा है कपल
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार और प्रोड्यूसर अरबाज़ खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ मालदीव (Maldives) में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं और दोनों अपने पोस्ट के चलते काफी सुर्खियों में हैं, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
जिसमे वो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की दोनों कपल अपना कीमती वक़्त मालदीव के एक शानदार और बेहद आलीशान “अमायरा खुदा राह” रिसोर्ट में बिता रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अमायरा रिसोर्ट के किये गए खूबसूरत वेलकम का जिक्र करते हुए लिखा “ ''Enjoyed our stay at the Amaya Kuda Rah.. Thank you for the wonderful hospitality''.
बता दें पहले भी यह कपल अपने इस रिश्ते को लेकर काफी खबरों में रह चुका हैं. जब मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम जॉर्जिया से जुड़ा. दोनों के बीच एज गैप को लेकर माहौल काफी गरमाया भी था.
लेकिन दुनिया की परवाह किए बिना ये कपल एक दूसरे के साथ बने रहें, मालदीव्स से आई इन तसवीरों में दोनों की खुशी साफ देखी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन पिक्चर्स में दोनों लव बर्ड्स ने काफी सिंपल ओर डीसेंट आउटफिट पहन रखा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट सेक्शन पर इस प्यारे से कपल को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं.