जानी-मानी कॉमेडियन सुगंधा शर्मा इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने 26 अप्रैल को संकेत भोसले के साथ सात फेरे लिए. इसके बाद उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है. वहीं संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वहीं शादी की खुशी में दूल्हा-दुल्हन को इतना नाचते देख फैंस काफी खुश हैं.






हाल ही में संकेत भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो की हल्दी सेरेमनी की है. इस वीडियो में सुगंधा मिश्रा पीले रंग की साड़ी और फूलों की ज्वैलरी पहने हुए खूबसूरत लग रही हैं, जबकि संकेत ने सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ हैं. वीडियो में देखा गया है कि जैसे ही ढोल बजना शुरू होता है तो संकेत खुद को रोक नहीं पाते हैं और वो भांगड़ा करते दिखाई देते हैं. उसी समय सुगंधा भी हल्के से नाचती है.


इस वीडियो को साझा करते हुए संकेत ने लिखा- 'जदो नचे व्याह वाला मुंडा'... उन्होंने इस पोस्ट में #suket #haldiceremony #missingfriends #familyonly  #sugandhamishra #bhangratime #jalandhar जैसे हैशटैग से बताया है कि इस सेरेमनी में सिर्फ परिवार ही शामिल हुआ था और वो दोस्तों को मिस कर रहे थे. आपको बता दें कि दोनों की शादी जालंधर में हुई थी. सुगंधा और संकेत का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हर कोई कमेंट के जरिए इस जोड़ी की तारीफ करता नजर आ रहा है.