सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती को लगभग एक महीने बाद सशर्त जमानत मिल गई है. इस पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने खुशी जताई और मीडिया पर तंज कसा. वहीं. सुशांत के परिवार, वकील समेत उनके फैंस को हताशा हुई. बॉलीवुड एक्टर, एंकर और होस्ट शेखर सुमन ने रिया चक्रवर्ती की जमानत पर निराशा जताई है. इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई पर भी विश्वास भी जताया है.


शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा,"हम सीबीआई पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं. मुझे लगता है सीबीआई ने सबकुछ किया होगा... लेकिन केस को काफी देर से सीबीआई को सौंपा गया जिसकी वजह से वह कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कुछ सबूतों कों ढूंढ़ने में काम काफी मेहनत की है लेकिन मुझे अंदाजा है कि वह बहुत देरी हो चुकी है."

यहां देखिए शेखर सुमन का ट्वीट-


सब खत्म, घर चलें

शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा,"रिया को जमानत मिल गई है. सीबीआई और एम्स रिपोर्ट में को विरोधाभास नहीं मिला. मिरांडा और दीपेश को जमानत मिल गई. कोई दूसरी फोरेंसिक टीम का गठन नहीं हुआ. सब खत्म. घर चलें?" वहीं, एक और अन्य ट्वीट में उन्होंने निराशा जताई और ईश्वर में विश्वास जताया है. इसके साथ ही उन्होंने चमत्कार होने की उम्मीद जताई है.

चमत्कार होने की उम्मीद

शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा,"मैं बहुत ही निराश... गुस्सा और अलगाव महसूस कर रहा हूं लेकिन कोई बात नहीं. भगवान ऊपर है. हम उनपर छोड़ देते हैं. चमत्कार होगा. "बता दें कि 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए रिया को जमानत दी. वहीं, रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Bigg Boss 14: शो में बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी पवित्रा पुनिया, पारस छाबड़ा को लेकर कह दी ऐसी बात