Sushant Singh Rajput Case LIVE UPDATE: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले रविशंकर प्रसाद - सुशांत की आत्मा को अब संतोष मिलेगा

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर 13 अगस्त तक सभी पक्षों की अपनी-अपनी दलीलों को संक्षिप्त लिखित नोट के तौर पर जमा कराने के लिए कहा गया था. इस केस में सभी पक्षों ने 13 अगस्त अपना जवाब दाखिल कर दिया था.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Aug 2020 02:34 PM

पूरे देश में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात हो रही है. इसका साक्ष्य ट्विटर पर देखने को मिल रहा है. पूरा देश ट्विटर की टॉप ट्रेंड लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बातचीत कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ''आज मुझे इस बात का संतोष है कि सुप्रीम कोर्ट के तत्वाधान से इस केस में साफगोई और त्वरित तरीके से जांच होगी. इस फैसले से सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा को संतोष मिलेगा. सुशांत आत्मा को न्याय मिले, पूरे देश को न्याय मिले इसके लिए सुशांत सिंह के पिता केके सिंह सामने आए, जिनके साथ पूरा देश खड़ा हुआ. वह भी एक एतिहासिक क्षण है.''

बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन पहले से ही सीबीआई जांच की मांग करते आए थे. इस केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा, ''मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट को नमन करता हूं. बेंच ने उस बूढ़े पिता के दर्ज को समझा और 130 करोड़ के फैंस को राहत दी है. अब वो सारे चेहरे बाहर आएंगे, वो सच्चाई बाहर आएगी. सुशांत सिंह मार दिए गए या मरवा दिए गए इसके बारे सच्चाई बाहर आएगी, क्योंकि अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी.''
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिया चक्रवर्ती ने वकील का बयान आया है. अपने बयान में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा,
''माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों और मुंबई पुलिस की रिपोर्ट की जांच करने के बाद यह माना है कि इस केस में न्याय जरूरी है, क्योंकि रिया ने खुद को सीबीआई जांच की मांग की गई थी. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी देखा कि दोनों राज्यों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों के कारण, सीबीआई को यह मामला सौंपना न्याय के हित में होगा.''
सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि इस केस के मद्देनजर हम अपनी विशेष शक्ति के तहत जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं. अब इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच सीबीआई ही देखेगी. मुंबई पुलिस इसमे सहयोग दिखाए.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हो रही राजनीति पर अब संजय निरुपम का बयान आया है. संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा- इस केस में ढिलाई बरती गई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए. मुंबई पुलिस नाहक प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाएं.
सीबीआई मुख्यालय में एसआईटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में सीबीआई के अधिकारी शामिल हैं. सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर इस केस को लेकर आगे की रणनीति के बारे में बातचीत चल रही है. इस मीटींग में इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि मुंबई पुलिस के कानूनी प्रक्रिया का इंतजार किया जा रहा है. इस केम में सीबीआई अपने हिसाब से जांच करेगी. परिवार वालों ने शक के मुताबिक सीबीआई अपनी जांच करेगी. मुंबई पहुंचकर सीबीआई रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी.
सुशांत केस में SC के फैसले के कुछ प्रमुख बातें

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में अपना फैसले में कहा कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता की मौत का सच सब जानना चाहते हैं. जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था तब मुंबई पुलिस ने एडीआर दर्ज की थी. सुसाइड के पोस्टमार्टम के बाद भी मुंबई पुलिस ने संज्ञेय अपराध नहीं मानकर इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''पटना में दर्ज किया गया एफआईआर बिल्कुल सही है, और इस केस के मद्देनजर हम अपनी विशेष शक्ति के तहत जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं. अब इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच सीबीआई ही देखेगी.''
सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये न्याय की जीत है. अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा, ''
इस केस का राजनीति से रिश्ता नहीं है. इसका सिर्फ न्याय से वास्ता है. जो कानूनी रूप है वही बिहार पुलिस ने इख्तियार किया गया था. माननीय सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार यह साफ हो गया है ये बिल्कुल न्याय संगत था और कानून के मुताबिक किया गया है.''
जब आदित्य ठाकरे के बारे में संजय राउत से पूछा गया तो वह अपनी बात बोलने में कतराते नजर आए. उन्होंने अपने बयान में कहा कि बात निकलेगी तो फिर दिल्ली तलक जाएगी. ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला है इसे राजनीति का रंग नहीं दिया जाए.
सुशांत सिंह केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सीबीआई मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिख रही है. इस केस को सीबीआई अब पूरी तरह से अपने हाथ में लेने के लिए आगे बढ़ रही है.
एक प्रोटोकॉल के तहत इस केस में मुंबई पुलिस को सीबीआई को सहयोग देना होगा.
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा,
''महाराष्ट्र वो राष्ट्र है जहां हमेशा कानून की व्यस्वथा है, जहां सत्य और न्याय की जीत हुई है. कितनी भी छोटी या बड़ी गलती हो कानून से बड़ा नहीं होता, ये महाराष्ट्र सरकार की परंपरा है. सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्णय लिया है तो राजनीतिक बात करना उचित नहीं है. इस्तीफे की बात करना राज्य की गरिमा के खिलाफ है. हमारी शासन व्यवस्था हमेशा से उम्दा रही है. इस मामले में राजनीति चलती रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया है तो अब ये बाते बंद होनी चाहिए.''
सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी के नेता शहनवाज हुसैन ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ''सत्यमेव जयते पूरा देश कह रहा है. क्या छुपा रही थी मुंबई पुलिस. क्या जरूरत थी हमें सुप्रीम कोर्ट जाने की. जो लोग भी सुशांत को प्यार करते हैं इस केस को लेकर उनकी अपनी मंशा है. मैं यह मानता हूं कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस इस केस को उलझा रही थी.''
सुशांत सिंह केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बिहार के डीजीपी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ''ये मेरी जीत नहीं. ये पूरे देश की जीत है, न्याय की जीत है,
सुंशांत की जीत है. जिस तरह से मेरे अधिकारी को क्वारंटीन किया गया वह अन इथिकल था. हम निगम जी की बहुत इज्जत करते हैं. मेरे वोकल होने की वजह से ये फैसला नहीं आया है. ये सु्प्रीम कोर्ट का फैसला है जहां देश के न्यायधीश रहे हैं. अब आगे जो होगा बहुत प्रोफेशनल होगा.''
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने स्वागत किया है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, “भगवान आपका शुक्रिया. आपने हमारी प्रार्थना सुन ली. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है. सच की ओर पहला कदम है. सीबीआई पर पूरा भरोसा है.”
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अक्षय कुमार ने स्वागत किया है. अपने ट्वीट में अक्षय कुमार ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को सुपुर्द किया है. सच्चाई की जीत हुई.''
बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर का इस्तीफा मांगा है. इसके अलावा सौमैया का मानना है महाराष्ट्र के गृहमंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए. इस बयान से अब नजर आ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सियासत काफी तेज होती नजर आ रही है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिग्गज कलाकार शेखर सुमन ने भी स्वगात किया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान शेखर सुमन ने कहा, ''मैं समझ पा रहा हूं कि आखिरी बार इतना खुश कब हुआ था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह आज ये सच्चाई की जीत है. 130 करोड़ लोगों के भावनाओं की जीत है. देर आए दुरुस्त आए. एक बार हम रास्ते पर आ जाते हैं तो रास्ता भले ही कठनाईयों से भरा होगा लेकिन उस पर जीत जरूर होगी.''
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच को सीबीआई के हवाले सुपुर्द कर दी है. सुप्रीम कोर्ट इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रह है. कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कंगना रनौत ने इसे मानवता की जीत बताया है. अपने ट्वीट में टीम कंगना ने कहा, ''मानवता की जीत हुई है. सुशांत वॉरियर्स को बधाई. पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति का आभास हुआ है.''

सुप्रीम कोर्ट के फैसले चंद बिंदू हैं. जिसमें कोर्ट ने कहा कि पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई थी वह सही था. अब इस मामले में किसी तरह का कोई पहलू आता है उसकी भी जांच सीबीआई करेगी. इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस की दलील को सही माना है.
बिहार के डीजीपी ने गुप्तेश्वर पांडे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा, ''माननीय सु्प्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा. इस फैसले के लिए मैं शाष्टांग प्रणाम करता हूं. बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस ने जिस तरह से क्वारंटीन किया वह गलत था.''


सुशांत सिंह राजपूत केस सको लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी है. सुशांत सिंह राजपूत केस लेकर सुप्रीम कोर्ट में जज अपना फैसला सुनाने हुए कहा कि इस केस में बिहार सरकार सफाई देने में सक्षम है. इस केस में सीबीआई को सौंपी गई जांच मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा.

कोर्ट ने ये माना है कि सुशांत सिंह राजपूत सुशाइड मामले में मुंबई पुलिस में किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. वहां सिर्फ एडीआर दर्ज की गई है. बिहार में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. कोर्ट ने ये साफ किया कि भविष्य में इस केस में किसी तरह आगे बात होती है इसकी जांच सीबीआई ही करेगी.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि वे भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की राह देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले का इंतजार किया जा रहा है. अनिल देशमुख की पार्टी एनसीपी के आला नेता शरद पवार का कहना था कि इस केस में सीबीआई जांच की जाती है उन्हें किसी तरह का कोई ऐतराज नहीं है. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस ने एडीआर दर्ज की थी. मुंबई पुलिस इसे एक संज्ञेय अपराध नहीं मानती है. इसके बावजूद मुंबई पुलिस ने कई लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है.
महाराष्ट्र सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलील है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में पटना में एफआईआर दर्ज कराना ठीक नहीं था. सिंघवी के मुताबिक, यह मामला बिहार पुलिस के दायरे से बाहर का है. यह घटना मुंबई में हुई है इसलिए यह बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र से बाहर का है. जब तक कोर्ट को मुंबई पुलिस की जांच में किसी तरह की खामी नजर नहीं आती, तब तक यह केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.

बिहार सरकार के वकील ने इस केस में कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से मुंबई पुलिस ने एफाआईआर अब तक दर्ज नहीं की है. मुंबई पुलिस ने अब तक कोई जांच नहीं की है, क्योंकि वहां कोई एफआईआर ही दर्ज नहीं की गई है. बिहार सरकार के वकील ने कहा कि मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती का पक्ष ले रही है और जांच में सहयोग नहीं कर रही है.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुख्यत: पांच पक्ष हैं. इसमें पहला पक्ष सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का है. सुप्रीम कोर्ट में रिया के वकील श्याम दीवान ने दलील दी है कि मुंबई पुलिस ने इस केस में 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. सुशांत के पिता ने पटना में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसका इस से कोई लेना देना नहीं, लिहाजा इस केस को मुंबई पुलिस को दे देना चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार के तीन घटक दलों में कांग्रेस और एनसीपी सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की मांग कर रही है. वहीं सरकार में बड़ी पार्टी शिवसेना इस केस में सीबीआई जांच का विरोध कर रही है. कांग्रेस और एनसीपी के आला नेताओं ने कहा है कि इस केस में सीबीआई जांच करती है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा. ऐसी स्थिति में शिवसेना ही अलग-थलक दिखाई पड़ रही है.

आज सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुबह 11 बजे फैसला आने वाला है. कानूनी तकनीकी तौर पर इसे ट्रांसफर का मामला बताया जा रहा है. ऐसा अनुमान है कि सुप्रीम कोर्ट में बेंच के बैठते ने बाद इस मामले में फैसला आ जाएगा, केस की सुनवाई को लेकर अधिक इंतजार करना नहीं पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार हर कोई बेसबरी से कर रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर हर कोई सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है. इस केस को लेकर हर आम या खास अपनी बात रखता हुआ नजर आ रहा है. एक्टर रवि किशन ने भी सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग की है. रवि किशन इस केस की जांच जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की पूर्व गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि उन्हें सुशांति सिंह राजपूत केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. अंकिता ने लिखा, "वेटिंग (इंतजार है) #जस्टिसफॉरसुशांत"
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि हमें अंधेरे से उजाले में लाया जाएं. जाहिर तौर पर उनका ये ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत के इंसाफ के लिए है.

बैकग्राउंड

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज 11 अपना फैसला सुनाने वाला है. इस फैसले से यह साफ हो जाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कौन सी संस्था जांच करने वाली है. 11 अगस्त को सुनवाई के पूरी हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश को सुरक्षित रखा था. इस केस को लेकर 13 अगस्त तक सभी पक्षों की अपनी-अपनी दलीलों संक्षिप्त लिखित नोट के तौर पर जमा कराने के लिए कहा गया था. इस केस में सभी पक्षों ने 13 अगस्त अपना जवाब दाखिल कर दिया था.


14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में मृत मिले अभिनेता सुशांत सिंह का मामला सुप्रीम कोर्ट लेकर उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आई थी. रिया ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज हुई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी.


सुशांत के पिता ने एफआईआर में रिया पर लगाया है ये आरोप


सुशांत के पिता की तरफ से दर्ज एफआईआर में रिया के ऊपर सुशांत को परेशान करने, उसके करोड़ों रुपए रुपयों का गबन करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई से पहले ही बिहार सरकार ने केस सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी. इसे केंद्र सरकार ने मान लिया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.