Best Detective Web Series in Hindi: ऐसे दर्शकों की कमी नहीं जिन्हें सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्में और वेब सीरीज़ पसंद आती हैं. ये कहानियां रहस्य और रोमांच से भरपूर होती हैं, और अंत तक दर्शकों को सीट से बांधे रखती हैं. अगर आप भी ऐसी ही वेब सीरीज़ के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज़ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. ये वेब सीरीज आपका भरपूर मनोरंजन कर सकती हैं और आपके लिए किसी ट्रीट से कम साबित नहीं होगी.   


Special Ops (स्पेशल ऑप्स)
के के मेनन की स्पेशल ऑप्स सस्पेंस और थ्रिलर के दीवानों को जरूर देखनी चाहिए. ये सीरीज आपके लिए ट्रीट साबित हो सकती है. एक जासूस जो चाहता है संसद हमल के पीछे शामिल असल चेहरे को पकड़ना और अंत में क्या होता है ये देखना वाकई दिलचस्प है. स्पेशल ओप्स के दूसरे सीजन की भी बात चल रही है. 




Code-M (कोड-एम)
छोटे पर्दे की क्वीन जेनिफर विंगेट स्टारर कोड एम एक शानदार वेब सीरीज है. ऑल्ट बालाजी पर मौजूद ये सीरीज फर्जी एंकाउंटर पर आधारित है. और जेनिफर ने इसमें आर्मी लॉयर का किरदार प्ले किया है. 


The Family Man ( द फैमिली मैन)
मनोज बाजपेयी स्टारर इस हिट सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट रहे हैं. अगर आपने अब तक ये नहीं देखी हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर इसके दोनों सीजन देखे जा सकते हैं. ये इसकी लोकप्रियता का ही आलम है कि इसका तीसरा सीजन भी जल्द आएगा.




Patallok (पाताल लोक)
2020 में रिलीज पाताल लोक जगदीश अहलावत की अब तक की सबसे बेहतरीन अदाकारी का नमूना है. जिसे आपको जरूर देखना चाहिए. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है जिसे आप देख सकते हैं.  पाताललोक में जगदीश अहलावत को अवॉर्ड भी मिला.