Krushna Abhishek House Tour: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) आज बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं लेकिन वो कितने दमदार अभिनेता हैं ये कई मौकों पर साबित हो चुका है. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में खूब काम किया है और दिन रात की मेहनत के बाद खड़ा किया है सपनों का आशियाना. जी हां...कृष्णा अभिषेक का मुंबई के पॉश इलाके में बेहद शानदार घर है. जिसे देखकर आपकी भी आंखे खुली की खुली रह जाएंगीं. 

सुदेश लहरी ने दिखाई कृष्णा अभिषेक के घर की झलकहाल ही में कॉमेडियन सुदेश लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं. शुरूआत में वो कह रहे हैं कि वो कृष्णा से काफी समय के बाद मिले हैं और कृष्णा उन्हें आलीशान कैफे में लेकर आया है. लेकिन वीडियो में फिर एंट्री होती है कश्मीरा शाह की और फिर पता चलता है कि ये कैफे नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक का घर ही है. और इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक के घर की झलक देख आप हैरान रह जाएंगे. 

इस वीडियो में दिख रहा है कि कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी एक आलीशान घर में बैठे हैं और वो घर किसी और का नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक का है. उनके लैविश किचन से लेकर ज़रा इस घर के ड्रॉइंग रूम में नजर डालिए. सिर्फ घर के अंदर ही नहीं बल्कि ये पूरी सोसायटी जबरदस्त है. 

फिर नजर आ सकती है कृष्णा और सुदेश की हिट जोड़ीकृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी का सफर साथ में कॉमेडी सर्कस के मंच से शुरू हुआ था. दोनों की जोड़ी जब भी स्टेज पर आती है तो कमाल ही करती है. और अब एक बार फिर दोनों को साथ देखने का मौका मिल सकता है. खबरें हैं कि द कपिल शर्मा शो में सुदेश लहरी नजर आ सकते हैं. शो की नई तस्वीरों में सुदेश लहरी भी साथ नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः कॉलेज में Vikrant Massey की हुई थी रैगिंग, सीनियर्स ने साढ़े चार मिनट तक करवाया था डांस