सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों, सेलेब्रिटी के साथ साथ गूगल ने उन वेब सीरीज़ और टीवी शो की लिस्ट भी जारी की है जिन्हें इस साल यानि कि 2020 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया. वजह चाहे कोई भी रही हो लेकिन इन टीवी शोज़ और सीरीज़ का जादू इस साल लोगों के सिर चढ़कर बोला. और ये बन गई Top Most Searched TV Shows/Web Series. इस लिस्ट में मिर्जापुर से लेकर स्पेशल ओप्स जैसी वेब सीरीज़ शामिल हैं. 


सबसे ज्यादा सर्च हुए टीवी/वेब सीरीज़(Most Searched TV/Web Series In 2020)


दर्शकों को भाया स्पैनिश ड्रामा


नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुए स्पैनिश ड्रामा को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. Money Heist टाइटल की ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. भारत में इस सीरीज़ को मिर्जापुर और पाताललोक से भी ज्यादा सर्च किया गया है. 


डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट रही Scam 1992


स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story) ने गूगल पर खूब सुर्खियां बंटोरी. यही कारण रहा कि इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया. 1992 में सामने आए स्टॉक एक्सचेंज के स्कैम पर ये फिल्म आधारित है. जिसमें हर्षद मेहता की जिंदगी पर रौशनी डाली गई है. 


बिग बॉस की बल्ले बल्ले


टीवी शोज में Bigg Boss की बल्ले बल्ले हुई है. फिलहाल बिग बॉस 14 चल रहा है तो वहीं इसी साल जनवरी में बिग बॉस 13 खत्म हुआ था. वो सीज़न अब तक का सबसे हिट सीज़न रहा. जिसके कंटेस्टेंट की चर्चा आज तक होती है. यही कारण है कि बिग बॉस साल भर छाया रहा. 


हर तरफ छाया रहा मिर्जापुर 2


मिर्जापुर के बाद इस साल मिर्जापुर 2(Mirzapur 2) वेब सीरीज रिलीज़ हुई. पहले सीज़न के बाद से ही इसके दूसरे सीज़न का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था. और इसीलिए साल भर लोग इसकी रिलीज़ डेट, इसकी कास्ट, इसकी कहानी के बारे में सर्च करते रहे. वहीं रिलीज़ के बाद भी इस सीज़न ने खूब धूम मचाई. 


पाताल लोक ने मचाई हलचल


अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी पाताल लोक(Paatal Lok) ने इस साल झंडे गाड़ दिए. ट्रेलर से लेकर रिलीज़ होने के बाद तक भी ये सीरीज़ सुर्खियों में बनी रही. लिहाज़ा लोगों ने इसे खूब सर्च किया. इसमें लीड रोल जयदीप अहलावत ने निभाया था. जिसके लिए उनकी जमकर सराहना भी की गई.


Sex Education


नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी, 2020 को रिलीज़ हुआ इस सीरीज़ का दूसरा सीजन भी पहले सीज़न की ही तरह जबरदस्त हिट रहा. साल भर इस सीरीज़ ने चर्चा बंटोरी और अब इसके तीसरे सीज़न को लेकर भी लोग काफी उत्साहित हैं.


ब्रीद : इन टू द शैडो से अभिषेक का डिजिटल डेब्यू


इस सीरीज़ से अभिषेक बच्चन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. हालांकि दूसरा सीज़न पहले सीज़न से थोड़ा पिछड़ गया. लेकिन इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर को भी लोगों ने पसंद किया और गूगल पर इसके बारे में जानना चाहा. इसीलिए इस लिस्ट में Breathe : In To The Shadow सीरीज़ का नाम भी शामिल किया गया.


लोगों को पसंद आई Dark


लॉकडाउन के दौरान रिलीज़ हुई इस साइंस फिक्शन थ्रिलर सीरीज़ ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिये. लोगों को ये काफी पसंद आई. और इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश की. 


बंदिश बैंडिट्स जैसी म्यूज़िकल ड्रामा भी लोगों को आई पसंद


अमेज़न प्राइम वीडियो की बंदिश बैंडिट्स(Bandish Bandits) एक म्यूज़िकल ड्रामा सीरीज़ थी. जिसमें दो बिल्कुल ही अलग लोगों की कहानी थी. इतने जुदा होते हुए भी दोनों का सफर एक है. लोगो को इस साल ये ड्रामा खूब भाया. 


के के मेनन की स्पेशल ऑप्स बनी स्पेशल


संसद पर हुए आतंकी हमले से संबंधित ये थ्रिलर ड्रामा लोगों को खूब पसंद आया. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी ये सीरीज़ अंत तक लोगों को बांधे रखती है. इस साल लोगों ने Special Ops को भी खूब सर्च किया.