Kiccha Sudeep Birthday: कन्नड़ सिनेमा के सुपरहिट सितारे किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का जन्म आज ही के दिन यानी 2 सिंतबर 1971 को हुआ था. उनका नाम संजीव सुदीप से किच्चा सुदीप पड़ने का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. 2001 में जब उनकी दूसरी फिल्म हुच्चा रिलीज हुई तो ये लोगों को खूब पसंद आई और इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम किच्चा था. लोगों को उस वक्त तक उनका असली नाम पता नहीं था सो लोग उन्हें किच्चा ही बुलाने लगे. फिर जब सभी के सामने उनका असली नाम आया तभी से उन्हें किच्चा सुदीप के नाम से जाना जाने लगा. आपने अगर बॉलीवुड फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) देखी है तो बता दें ये फिल्म हुच्चा का ही रिमेक है.


सुदीप के पिता बिजनेसमैन हैं वो चाहते तो आसानी से अपनी लाइफ जी सकते थे लेकिन फिर भी उन्होंने स्ट्रगल को चुना. सुदीप स्ट्रगल के दिनों में अपने पिता से बिल्कुल पैसे नहीं लेते थे. वो पूरे महीना मात्र 500 रुपए में ही गुजार लेते थे. अपना गुजारा चलाने के लिए वो कपड़ों की दुकान पर काम करते, फोटोशूट करते और पैसों के लिए क्रिकेट खेलते थे. इससे उनके रोज के खाने की जुगाड़ हो जाती थी. 




हुच्चा के सुपरहिट होने के बाद भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में खासा स्ट्रगल करना पड़ा जिसके कुछ सालों बाद उन्होंने किच्चा, स्वाति मिठ्ठू, हुबली जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं. किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड में फूंक 2 और रक्त चरित्र 2 जैसी फिल्में करके भी अपना एक अलग फैन बेस तैयार किया है. लगातार सुपरहिट फिल्में देने वाले किच्चा सुदीप फोर्ब्स 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल होने वाले पहले कन्नड़ स्टार हैं.




किच्चा सुदीप अपने कुकिंग के शौक के चलते जब भी घर में कोई पार्टी होती है तो गेस्ट के लिए खाना किच्चा सुदीप ही तैयार करते हैं. 125 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक किच्चा सुदीप के पास कई कारों का कलेक्शन है लेकिन उनकी फेवरेट कार मर्सिडीज बैन्ज ही है. जुलाई में रिलीज हुई उनकी फिल्म विक्रांत रोणा (Vikrant Rona) अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है और 51 साल के हो चुके किच्चा सुदीप कब्जा फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.