Warrant issued Against Actress Yashika Anand: तमिल एक्ट्रेस याशिका आनंद (Yashika Anand) पिछले साल अपनी कार दुर्घटना को लेकर चर्चा में थीं. महाबलीपुरम के पास एक्ट्रेस की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें उन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त को खो दिया था. इस दुर्घटना के बाद मामला अदालत में दायर किया गया, जिसमें सुनवाई लंबित थी. अब अदालत ने याशिका के पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. 


याशिका आनंद क्या होंगी गिरफ्तार


खबरों की मानें को याशिका आनंद को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचीं. इसके बाद दोबारा उनके पास नोटिस भेजा गया. इस बार भी उन्होंने अदालत के इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. अगर 25 अप्रैल को याशिका अदालत में पेश नहीं होती हैं, तो उन्हें कार दुर्घटना मामले में पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.






 


कार एक्सीडेंट में गई थी दोस्त की जान


बता दें,  24 जुलाई को हुए इस हादसे में याशिका एसयूवी कार चला रही थीं जो डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. इस दुर्घटना में जहां याशिका को गंभीर चोटें आई थीं तो वहीं हादसे में उन्होंने अपनी सबसे अच्छे दोस्त को भी खो दिया था. दुर्घटना के बाद करीब 6 महीने तक एक्ट्रेस बेड रेस्ट पर थीं. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि वो और उनकी दोस्त कार चलाते समय नशे में थीं. हालांकि पुलिस ने पुष्टि की कि वो और उनकी दोस्त ने बिल्कुल भी नशा नहीं किया था.


अपनी दोस्त वल्लीचेट्टी पावनी की मौत के बाद याशिका (Yashika Anand) ने एक इमोशनल नोट भी लिखा था कि कैसे वो खुद को दोषी महसूस कर रही हैं और दोस्त का परिवार उन्हें माफ कर दे. 


ये भी पढ़ें:


तारक मेहता शो पर जल्द फिल्म भी लेकर आएंगे प्रोड्यूसर असित मोदी, TMKOC यूनिवर्स बनाने को लेकर किया ये खुलासा