Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा का नाम साउथ इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. हालांकि विजय अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. खबरों के अनुसार वो रश्मिका मंदाना संग रिलेशनशिप में हैं. इसी बीच एक्टर ने अपनी शादी के प्लान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि अभी वो पार्टनर की तलाश नहीं कर रहे.

रश्मिका मंदाना को डेट करने पर क्या बोले विजय देवरकोंडा?

विजय देवरकोंडा फिल्मफेयर संग बात करते हुए अपनी लव लाइफ पर खुलासा किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप रिलेशनशिप में हो, तो एक्टर ने जवाब दिया, “ आप अंदरूनी लोगों से पूछिए.” वहीं जब रश्मिका संग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा, “मैंने रश्मिका के साथ ज्यादा फिल्में नहीं की, मुझे ये करना चाहिए. क्योंकि वो एक बेहतरीन  एक्ट्रेस और एक खूबसूरत महिला हैं. इसलिए केमिस्ट्री की कोई प्रोब्लम नहीं होनी चाहिए.”

विजय ने बताई रश्मिका मंदाना की बेस्ट क्वालिटी

विजय ने आगे ये भी कहा, “ वो बहुत मेहनती हैं. वो अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से किसी भी चीज को हरा सकती हैं. साथ ही वो दयालु भी बहुत हैं और अपने ऊपर सभी की खुशी को प्राथमिकता देती हैं.”

इस फिल्म में दिखे थे विजय-रश्मिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय को आखिरी बार ‘द फैमिली स्टार’ में देखा गया था. बता दें कि रश्मिका और विजय की डेटिंग की खबरें तब उड़ी जब दोनों कई बार लंच और वेकेशन पर एकसाथ स्पॉट किए गए. कुछ वक्त पहले रश्मिका के बर्थडे पर भी दोनों ने साथ में सीक्रेट वेकेशन एंजॉय किया था. दोनों की पोल तब खुली जब उनकी एक ही लोकेशन्स की फोटोज फैंस ने पकड़ ली. लेकिन फिर भी रश्मिका और विजय ने आजतक एक दूसरे को डेट करने पर कोई रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें -

Shivangi Joshi Birthday: शिवांगी जोशी ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया 27वां बर्थडे, ब्लू ड्रेस में दिखा प्रिंसेस लुक