रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने अब तक अपने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. ना ही दोनों में से किसी ने अब तक अपनी सगाई की अफवाहों को ऑफिशियल किया है. इस बीच विजय ने खुलेआम रश्मिका के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

Continues below advertisement

दरअसल रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' 7 नवंबर को रिलीज हुई थी. हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी जिसमें विजय देवरकोंडा भी मौजूद थे. इस दौरान रश्मिका पीच कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. एक्ट्रेस इवेंट में सभी से मुस्कुराकर मिलती नजर आईंय. इसी बीच विजय नैवी ब्लू सूट-बूट पहने रश्मिका के पास पहुंचे और उनका हाथ चूम लिया. 

विजय ने चूमा हाथ तो मुस्कुराईं रश्मिकाविजय देवरकोंडा के हाथ चूमने के बाद रश्मिका मंदाना के चेहरे पर प्यारी-सी मुस्कुराहट देखने को मिली. अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. फैंस कपल के वीडियो पर रेड हार्ट कमेंट करके प्यार लुटा रहे हैं.

कब शादी करने वाले हैं रश्मिका-विजय?बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने इस साल अक्टूबर में सगाई कर ली है. विजय की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी बताया था कि कपल अगले साल फरवरी में शादी करने के लिए तैयार है. वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना 26 फरवरी, 2026 को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं.

दो फिल्मों से साथ काम कर चुके हैं विजय-रश्मिकाविजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने सास 2018 की फिल्म 'गीता गोविंदम' और 2019 की फिल्म 'डियर कॉमरेड' में एक साथ काम किया था. पिछले कई सालों से दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.