महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'ग्लोबट्रोटर' से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. एक्ट्रेस एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. 'ग्लोबट्रोटर' में प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी का किरदार अदा करने वाली हैं.
'ग्लोबट्रोटर' से प्रियंका चोपड़ा का जबरदस्त लुक सामने आ गया है. पोस्टर में उन्हें पीले रंग की साड़ी पहने, कानों में बालियां और बालों की चोटी बनाए देखा जा सकता है. इस दौरान वो हाथ में बंदूक ताने एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.
'ग्लोबट्रोटर' में मंदाकिनी बनीं प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर 'ग्लोबट्रोटर' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'वो जितनी दिखती है, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है...मंदाकिनी को नमस्ते कहिए.' अब फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपना रिक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'प्रियंका को मंदाकिनी के रूप में पेश करने का सबसे अच्छा तरीका.' दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'मंदाकिनी तो पूरी तरह से विध्वंसक है, क्या शानदार वापसी है! प्रियंका चोपड़ा बहुत मजा आने वाला है.'
इसके अलावा एक फैन ने कहा- 'बहुत उत्साहित हूं, क्या शानदार पोस्टर है और देखो मंदाकिनी यहां धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. क्वीन प्रियंका चोपड़ा वाकई कमाल हैं.'
एस एस राजामौली ने किया प्रियंका का वेलकमएस एस राजामौली ने भी प्रियंका चोपड़ा के कमबैक पर उनका वेलकम किया है. एक्स पर 'ग्लोबट्रोटर' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए डायरेक्टर ने लिखा- 'वो महिला जिसने ग्लोबल स्टेज पर भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया. देसी गर्ल, आपका स्वागत है! दुनिया को आपकी मंदाकिनी के अनगिनत रंग देखने का बेसब्री से इंतजार है.'
'ग्लोबट्रोटर' की स्टार कास्टबता दें कि 'ग्लोबट्रोटर' में महेश बाबू लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.