Varun-Lavanya Reception: साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर वरूण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने 1 नवंबर को खूबसूरत शहर इटली में सात फेरे लिए हैं. दोनों की शादी में सिर्फ उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. अब वरुण और लावण्या ने इंडिया लौट हैदराबाद में अपनी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की है. 

Continues below advertisement

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के इस ग्रैंड रिसेप्शन की कई वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. इस वीडियो में कपल ग्रैंड एंट्री करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, लुक की बात करें तो, वरुण ने इस दौरान ब्लैक कुर्ता पजामा और उसके साथ हैवी शेरवानी पहनी हुई है. इस लुक में वे काफी हैंदसम लग रहे हैं. वहीं, लावण्या इस दौरान मांग मे सिंदूर भरे और डार्क लिपस्टिक लगाए गोल्डन साड़ी में परफेक्ट न्यूली वेड लग रही हैं. 

5 नवंबर को हुए कपल के इस ग्रैंड रिसेप्शन में साउथ के कई सेलेब्स भी वरुण-लावण्या को बधाई देनें पहुंचे. इनकी भी कई फोटोज और वीडियो सामने आई है.  कपल के रिसेप्शन में आदि विशेष, नवदीव, अल्लू शिरीष, तेजा सज्जा, कार्तिकेय, संदीप किशन, जगपति बाबू, अश्विनी दत्त, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स ने शिरतक की है.  इन फोटोज में एक्टर्स कपल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. 
साउथ सेलेब्स के अलावा बैटमिंटन प्लेयर सानिया नेहवाल भी अपने पति परुपल्ली कश्यप के साथ वरुण तेजा और लावण्या त्रिपाठी का रिसेप्शन अटेंड करने पहुंची. इंस्टाग्राम पर सामने आई इस वीडियो में उनका लुक भी देखने को मिला है. सानिया  ने इस दौरान वे डार्क ग्रीन अनारकली सूट में नजर आईं. इस लुक में सानिय काफी प्यारी लग रही थीं.
 बता दें कि, वरुण और लावण्या ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया है. कपल की शादी में उनके परिवार के अलावा साउथ के भी कई सेलेब्स गए थे, जिसमें  चिरंजीवी से लेकर पवन कल्याण, साई धरम तेज और अल्लू अर्जुन समेत कई कई सितारों का नाम शामिल है.  यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: नॉमिनेशन को लेकर विक्की-अंकिता और नील-ऐश्वर्या के बीच हुआ झगड़ा, एक्टर ने गुस्से में कह दी ऐसी बात

Continues below advertisement