The Raja Saab: साउथ के सुपरस्टार एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल के लिए तैयार हैं. सालार की आपार सफलता के बाद अब प्रभास अब अपनी मचअवेटेड फिल्म राजा साहब को लेकर आने वाले हैं. मारुति के निर्देशन में बनी इस फिल्म की चर्चा तो पहले से ही थी, लेकिन फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं हुई. 


लुंगी पहन बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे प्रभास
वहीं फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है, जहां प्रभास का शानदार लुक देखने को मिल रहा है. वहीं सुपरस्टार ने खुद इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फैंस के साथ इसे साझा करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा कि इस फेस्टिव सीजन में पेश है राजा साब का फर्स्ट लुक आप सभी को खुशी और खुशी की शुभकामनाएं...'



लोगों को पसंद आया प्रभास का लुक
पोस्टर में लुंगी पहने प्रभास का स्वैग देखवने लायाक है. वहीं फिल्म के पोस्टर को देखकर यही लग है कि ये एक तेलुगू कमर्शियल फिल्म होने वाली है. बता दें कि ये एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म होगी, जहां रोमांस के साथ साथ दर्शकों को डराया भी जाएगा. हांलाकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म की हीरोइन का खुलासा नहीं किया है. वहीं इस धमाकेदार पोस्टर को देखने को बाद फैंस प्रभास के इस रोमांटिक-हॉरर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. 


सालार बॉक्स ऑफिस 
वहीं सालार की बात करें साउथ के साथ-साथ इस क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी अच्छी कमाई की. ओपनिंग डे पर 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सालार ने इतिहास रच दिया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 700 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. 



हांलाकि, अब बॉक्स ऑफिस पर सालार की कमाई धीरे-धीरे घटती हुई नजर आ रही है. वहीं फिल्म की घटती कमाई की वजह हालिया रिलीज हुई साउथ की कई सारी फिल्में है. 


ये भी पढे़: Captain Miller box office Day 3: 'कैप्टन मिलर' बनकर बॉक्स ऑफिस पर छाए धनुष, फिल्म ने तीन दिनों में कमा डाले इतने करोड़