Whistle Podu: 'लियो' की ग्रैंड सफलता के बाद अब थलपति विजय अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जबसे इसकी घोषणा हुई हैं, फैंस थलपति की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'व्हिसल पोडु' जारी किया गया. थलपति स्टारर ये गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इसने रिकॉर्ड कायम किया है. 


यूट्यूब पर छाया 'व्हिसल पोडु' गाना
थलपति विजय का ये सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. बता दें कि यह एक फुट-टैपिंग डांस नंबर है, जिसे खुद विजय ने गाया है. वहीं 'आरआरआर' और 'बाहुबली' के लेखक मदन कार्की ने गाने को लिखा है. गाने के साथ-साथ विजय ने कमाल के डांस मूव्स भी दिखाए हैं. इस गाने का म्यूजिक आपको थिरकने के लिए मजबूर कर देगा. 



20 मिलियन व्यूज किए हासिल
गाने के आखिरी में फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. दरअसल, आखिरी मिनट में विजय के साथ प्रशांत, प्रभुदेवा और अजमल अमीर के भी डांस मूव्स देखने को मिलते हैं. इन बड़े सितारों को एक साथ एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. बता दें कि इन गाने का म्यूजिक युवान शंकर ने दिया है. यही वजह है कि यूट्यूब पर भी ये गाना खूब धमाल मचा दिया है. वहीं पिछले 24 घंटों के अंदर 'व्हिसल पोडु' ने यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.


डबल रोल में नजर आएंगे विजय
खबरें हैं कि इस फिल्म में थलपति विजय में डबल रोल में नजर आएंगे. एक उनका अवतार हीरो का होगा और दूसरा विलेन का. बता दें कि फिल्म में प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश और अजय राज सहित जैसे कलाकार दिखेंगे. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.



ये भी पढ़ें: 'कुछ नहीं होगा उन्हें, ऊपर वाले की और हमारी दुआ...' सलमान खान के घर पर गोलीबारी के बाद शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट