Thalapathy Vijay Attacked By Slipper: साउथ के मशहूर एक्टर और राजनेता विजयकांत के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने मातम पसरा हुआ है. वहीं आज यानी 29 दिसंबर को चेन्नई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां साउथ इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियों से शिरकत की. इस दौरान साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. 


विजयकांत के फ्यूनरल में थलापति विजय पर हुआ हमला
इस बीच सुपरस्टार के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर थलापति विजय से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां एक अनजान शख्स ने उन पर चप्पल फेंक कर हमला किया. दरअसल, जैसे ही थलापति विजय विजयकांत की पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर अपनी कार की ओर लौट रहे थे, तो किसी ने उनपर हमला किया. 






एक्टर पर फेंकी गई चप्पल
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि भीड़ के बीच में किसी शख्स ने थलापति विजय पर चप्पल मारकर फेंकी, जो सीधा उनके मुंह पर लगी. बता दें कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच लियो स्टार के साथ ये हादसा हुआ. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर को लेकर फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और इस अपमानजनक घटना की निंदा कर रहे हैं.


कोविड की वजह से हुई मौत 
बता दें कि विजयकांत ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.  एक्टर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर कोई विजयकांत को श्रृद्धांजलि दे रहा है. वहीं उनके निधन की वजह कोविड बताई जा रही है. लेकिन कई लोगों का कहना है कि उन्की हत्या हुई है. 


ये भी पढ़ें: New Year Bhojpuri Song: न्यू ईयर पर अक्षरा सिंह का नया गाना 'देसी दारू' मचा रहा धमाल, गर्ल गैंग के साथ जमकर थिरकीं एक्ट्रेस