Suriya Visited Fan House: साउथ के सुपरस्टार एक्टर सूर्या ने हाल ही में अपने एक फैन को उसके घर जाकर अंतिम श्रद्धांजलि दी. दरअसल उनके एक फैन की एक रोड ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी जिसके बाद सूर्या चेन्नई के एन्नोर में स्थित उनके घर गए और उनके घरवालों को सांत्वना दी. एक्टर ने फैन की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


सोशल मीडिया पर सूर्या की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सूर्या ने अपने किसी फैन के लिए फिक्र दिखाई हो. इससे पहले भी कई बार एक्टर को अपने चाहने वालों के लिए फिक्र करते देखा गया है और शायद यही वजह है कि लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं.


 






फैन पेज ने शेयर की सूर्या की तस्वीरें


सूर्या के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर एक्टर के फैन के घर जाने की तस्वीरें पोस्ट की है. एक फोटो में सूर्या फैन की फ्रेम वाली फोटो के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटोज में वे फैन के परिवार के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.


इन फिल्मों में दिखेंगे सूर्या


सूर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों शिवा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'कंगुवा' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी हैं. इसके अलावा सूर्या सुधा कोंगारा की फिल्म 'सूर्या 43' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. सूर्या के पास 'वेत्रिमारन' और 'इरुम्बु काई मायावी' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.


ये भी पढ़ें: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में Tamannah Bhatia को करना पड़ा है 'Toxic Masculinity' का सामना, एक्ट्रेस ने किया रिवील, कहा- 'मैं फिल्ममेकर से रिक्वेस्ट...'