Rajinikanth Struggle Story: मेगास्टार रजनीकांत अपनी एक्टिंग और जबरदस्त स्टाइल से फैंस के दिलों पर खूब राज करते हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और इंग्लिश फिल्मों में काम किया है. रजनीकांत की फिल्मों को देखने के लिए फैंस इंतजार करते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करती हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं मेगास्टार बनने से पहले रजनीकांत ने बस कंडक्टर का काम किया है.


बस कंडक्टर का किया काम
शुरुआती दौर में रजनीकांत ने बहुत स्ट्रगल किया हैं. उन्होंने कई सारी जॉब की. उन्होंने कुली, कारपेंटर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होने बस कंडक्टर की जॉब की. वो पब्लिक के फेवरेट कंडक्टर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बस में बैठने के लिए लोग कई बस छोड़ देते थे. उस दौरान वो बस 750 रुपये सैलरी पाते थे. हालांकि, उनकी किस्मत में चमकना लिखा था.


उन्होंने थिएटर में प्ले शुरू किए. फिर उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट का एक विज्ञापन देखा और खुद को एनरोल करा लिया. हालांकि, उनके पेरेंट्स ने इसके लिए उन्हें सपोर्ट नहीं किया. इसलिए उन्होंने अपने दोस्त से आर्थिक मदद ली. फिर तमिल डायरेक्टर क बालाचंदर ने उन्हें परफॉर्म करते हुए नोटिस किया.


इस फिल्म से किया डेब्यू


रजनीकांत ने 1975 में फिल्म Apoorva Raagangal से तमिल डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने छोटा रोल निभाया था. लेकिन उनके औरा और चार्म ने ऑडियंस को खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे रोल्स निभाए थे. फिल्म 1976 में उन्होंने Moondru Mudichu में लीड रोल निभाया था. 


रजनीकांत की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वो 2.0, अंधा कानून, बेवफाई, हम,जीत हमारी, John Jani Janardhan जैसी बॉलीवुड फिल्में की हैं. रजनीकांत की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात करें तो ये जेलर थी. जेलर 2023  में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को Nelson Dilipkumar ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने 650 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा उन्हें फिल्म लाल सलाम में देखा गया था. इस फिल्म में वो कैमियो रोल में थे.


ये भी पढ़ें- 'हीरामंडी' देख दर्शक पढ़ रहे मनीषा की तारीफ में कसीदे, लेकिन कोई है जो बता रहा एक्ट्रेस को 'बैड गर्ल'