बाहुबली के बाद से एसएस राजामौली हर जगह छा गए थे. उन्होंने बाहुबली के बाद आरआरआर बनाई थी. जो ऑस्कर तक गई थी. इन दिनों राजामौली अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. राजामौली अपनी शांत इमेज के लिए जाने जाते हैं. मगर इस बार उन्होंने एक फैन पर गुस्सा कर दिया है. राजामौली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सेल्फी ले रहे फैन पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो हैदराबाद का है. जहां पर राजामौली दिवंगत तेलुगू एक्टर कोटा श्रीनिवास के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गए थे. वो वहां बहुत इमोशनल थे. कोटा श्रीनिवास के घर कई दिग्गज एक्टर पहुंचे थे. राजामौली अपनी पत्नी श्रद्धा सुमन अर्पित के साथ बाहर निकल रहे हैं. तब अचानक से एक फैन सेल्फी लेने की कोशिश करता है. जिससे राजामौली गुस्सा हो जाते हैं.
राजामौली को आया गुस्सावीडियो में जैसे ही राजामौली उनके घर से निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ जाते हैं. तो एक फैन कैमरा ऑन करके सेल्फी लेने की कोशिश करता है. ये देखकर राजामोली को को गुस्सा आ जाता है और वो उसे डांट देते हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स राजामौली के इस बर्ताव को सही बता रहे हैं.
लोगों ने किए कमेंटइस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-राजामौली ने सही चीज की. दूसरे ने लिखा- लोगों में कॉमन सेंस नाम की चीज ही नहीं है. एक ने लिखा-कितना समय बर्बाद हो गया भाई! तुम समय के लायक नहीं हो, है ना?
राजामौली जिस फिल्म में काम कर रहे हैं उसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. इस फिल्म को अभी एसएसएमबी 29 नाम दिया गया है. फिल्म की शूटिंग के लिए सेलेब्स बहुत मेहनत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बाद कैसी हो गई थी पायल रोहतगी की हालत? संग्राम सिंह ने किया खुलासा