साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विशाल ने सगाई कर ली है. अपनी मंगेतर यानी पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई धनशिका हैं के साथ सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटोज शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है. आप भी उनके इस स्पेशल मोमेंट की झलकियां देखें.
विशाल और साई धनशिका की सगाई की तस्वीरें वायरलसाउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल विशाल और साई धनशिका अब सगाई के बंधन में बंध चुके हैं. जब से इस बात का पता चला था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं तभी से ही उनके फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे. विशाल ने अपने जन्मदिन पर इसकी खबर प्रशंसकों को सुनाई. इसे लेकर विशाल के फैंस काफी खुश हैं.
वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं. अब विशाल ने अपने इस स्पेशल मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद से फैंस की शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है.
सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'दुनिया के कोने-कोने से लोग मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं'. इसके लिए आप सभी प्रियजनों का धन्यवाद. आज मुझे साई धनशिका के साथ हुई सगाई के बारे में आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है. हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद की कामना करता हूं. तस्वीरों में विशाल और धनशिका के साथ ही उनका परिवार भी दिख रहा है. विशाल ने इनमें अपनी अंगूठी की फोटो भी शेयर की है.
कब होगी विशाल और साई धनशिका की शादी? जब दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था तब साई धनशिका ने कहा था कि वो विशाल को 15 साल से जानती हैं. उनके मुताबिक मुश्किल हालातों में विशाल ने उनका साथ दिया. वहीं विशाल ने कहा था कि साई को पार्टनर के रूप में पाकर वो बहुत खुश हैं और ईश्वर को इसके लिए धन्यवाद देते हैं.
इस साल मई में ही दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं. आपको बता दें, विशाल, धनशिका से 12 साल बड़े हैं. फिलहाल शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही दोनों शादी करेंगे। बताया जा रहा है कि सगाई की तरह इसमें भी करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विशाल अपनी 35वीं फिल्म 'मगुडम' पर काम कर रहे हैं. इसका निर्देशन रवि अरासु कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दुशारा विजयन, योगी बाबू और अंजलि जैसे सितारे भी हैं.