Amala Paul Pregnancy Announcement: फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल ने हाल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ शादी की थी. वहीं आमला ने शादी के दो महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया है. वहीं एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अमाला 32 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
अमाला ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंस कीअमाला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति जगत के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं और अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. तस्वीर में अमाला रेड कलर के कोऑर्डिनेटिंग सेट में समुद्र तट के किनारे पोज़ देते हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक अन्य तस्वीर में, अमाला अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा. "अब मुझे पता है कि आपके साथ 1+1 3 है!"
अमाला ने नवंबर 2023 में की थी जगत संग शादीबता दें कि अमाला और जगत ने कोच्चि में 5 नवंबर 2023 को ड्रीमी वेडिंग की थी. अपन शादी में अमाला ने लेवेंडर कलर का लहंगा पहना था और हैवी ज्वैलरी से अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया था और अपनी शादी में अमाला किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. वहीं दूसरी ओर जगत ने भी अपनी दुल्हन अमाला से ट्विनींग करते हुए शेरवानी पहनी थी. बता दें कि अमाला की ये दूसरी शादी है. इससे पहले एक्ट्रेस ने डायरेक्टर एएल विजय से 2014 में शादी की थी. हालांकि इनकी शादी ठीक नहीं चली और दोनों का 2017 में ऑफिशियली तलाक हो गया था.
अमाला पॉल वर्क फ्रंट अमाला पॉल मुख्य रूप से हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती रही हैं. उनकी लेटेस्ट रिलीज ममूटी की क्रिस्टोफर थी. अमाला ने अजय देवगन की 'भोला' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. वह पृथ्वीराज अभिनीत और ब्लेसी द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म आदुजीविथम का इंतजार कर रही है.