इंडस्ट्री में आए दिन हजारों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. इनमें से कुछ लोग सफल भी होते हैं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मजबूर होता है और छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा भी कह देते हैं. ऐसे कलाकारों की लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत, दिव्या भारती, जिया खान और प्रत्युषा बनर्जी जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.आज इस आर्टिकल में एक ऐसे एक्टर की बात कर रहें हैं जिन्होंने सोनाली बेंद्रे जैसी सुपरस्टार एक्ट्रेस के संग काम किया था. लेकिन जब उनकी मौत हुई तो हर कोई हैरान रह गया था.

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि कुणाल सिंह हैं. कुणाल की पॉपुलैरिटी 2000 दशक में काफी थी. अचानक एक्टर के निधन की खबर ने हर किसी के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे. वहीं, एक्टर के पिता का दावा था कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे उकसाया गया था. कुणाल ने 1999 में सोनाली बेंद्रे के संग फिल्म 'कधलार धिनम' में काम किया था. इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि बाद में इसे हिंदी में डब किया गया और 'दिल ही दिल में' के नाम से रिलीज किया गया.

फिल्म नहीं चली तो की असिस्टेंट एडिटर की नौकरी

उसके बाद कुणाल ने कई और तमिल फिल्मों में काम किया. हालांकि, बाद में कुणाल की कोई फिल्में नहीं चलीं तो वो असिस्टेंट एडिटर की नौकरी करने लगे और फिल्म मेकिंग का भी काम शुरू कर दिया. एक्टर ने अनुराधा नाम की एक लड़की से शादी की थी. शादी के बाद दो बेटियों के पिता बने. कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि अनुराधा को शक था कि उनके पति का को-एक्ट्रेस लवीना भाटिया संग अफेयर है. नतीजन, कुणाल को अनुराधा ने छोड़ दिया और अपने बच्चों के संग पेरेंट्स के घर शिफ्ट हो गईं.

फांसी के फंदे में लटके पाए गए

2008 में 7 फरवरी को लवीना ने कुणाल को उनके मुंबई वाले घर में फांसी के फंदे में लटका हुआ पाया. एक्टर की मौत के बाद लवीना को पुलिस ने कस्टडी में लिया क्योंकि उस दौरान वो घर पर ही मौजूद थीं.अपने बयान में लवीना ने कहा कि वो 10 मिनट के लिए वॉशरूम गई थीं, इतनी देर में कुणाल ने फांसी लगा ली.

गर्लफ्रेंड के खिलाफी नहीं मिला कोई सबूत

उसके बाद लवीना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस ने ये भी कहा कि कुणाल कर्राटे में ब्लैक बेल्ट थे और अगर उन्हें कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता तो वो खुद को बचा सकते थे.वहीं, एक्टर के पिता कर्नल राजेंद्र सिंह ने बेटे की मौत में गड़बड़ी का दावा किया था.

शव पर थे कट के निशान

उन्होंने कहा था कि जब बेटे का शव अस्पताल से वापस लिया तो कट और चोट के निशान थे. उन्होंने ये भी दावा किया था कि पहले उनके बेटे की हत्या की गई, फिर उसे फंदे में लटकाकर आत्महत्या बनाया गया. उन्होंने कहा था कि कुणाल के दाहिने हाथ पर निशान था जिससे लग रहा था कि उसे किसी ने पीछे से पकड़ा होगा.

गर्दन पर था गला घोंटने का निशान

इतना ही नहीं बल्कि गर्दन पर भी गला घोंटने का निशान दिख रहा था. शव को देख ऐसा लग रहा था कि गला घोंटने के बाद फांसी के फंदे पर लटकाया गया था. कुणाल के पिता ने कहा था कि जब फ्लैट में उस दौरान कोई मौजूद था तो वो आत्महत्या कैसे कर सकता था.

मौत से पहले इस शख्स को किया था मैसेज

उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने मौत से एक घंटे पहले म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक को मैसेज किया था और उन्हें घर पर बुलाया था. पुलिस ने फैक्ट्स को नजरअंदाज कर 45 मिनट के अंदर आत्महत्या करार दे दिया.

ये भी पढ़े:- 'देवों के देव महादेव' के 'शिव' का रियल लाइफ 'पार्वती' संग टूटा रिश्ता? बीवी को किया अनफॉलो, तस्वीरें भी हटाईं!