Samantha Ruth Prabhu On Designers: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके साथ अब बड़े से बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स काम करना चाहते हैं. सामंथा ने अपने पुराने दिनों को याद किया, जब उनका और साउथ के अन्य एक्टर्स का सम्मान नहीं किया जाता था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि डिज़ाइनर उनके कपड़े तक डिजाइन करने से मना कर देते थे. हालांकि, अब ये स्थिति बहुत बदल चुकी है. 


साउथ फिल्मों ने बदल दी पूरी कहानी
एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि सबसे लंबे समय तक हिंदी सिनेमा को इंडियन फिल्म पिरामिड में सबसे ऊपर माना जाता रहा है, लेकिन पिछले आधे दशक में 'आरआरआर', 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'पुष्पा: द राइज', 'कंतारा' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उस कहानी को बदलकर रख दिया है.


डिजाइनर्स कपड़े देने से कर देते थे इनकार
Gulte को दिए इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा, 'एक समय था, जब हम साउथ एक्टर्स को डिजाइनर्स कपड़े देने से मना कर देते थे. वे कहते थे, 'कौन हो तुम? साउथ एक्टर? क्या साउथ?'. हम वहां से बहुत दूर आ गए हैं, है ना? अब हम वहीं हैं, जहां हमें होना चाहिए था.'


इस तरह सामंथा रुथ प्रभु को मिली पॉपुलैरिटी
मालूम हो कि सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा' फिल्म के गाने 'ऊं अंटावा' में धमाकेदार डांस परफॉर्म किया था, जिसे खूब पसंद किया गया. इसके बाद वह राज और डीके की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में दिखीं. इस सीरीज में अपने एक्शन अवतार से सामंथा ने फैंस का दिल जीत लिया था.


इस दिन रिलीज होगी सामंथा की शांकुतलम
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी नई फिल्म शांकुतलम (Shaakuntalam) के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें सामंथा के अलावा देव मोहन, प्रकाश राज और अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी अल्लू अरहा भी दिखेंगी. इसके बाद सामंथा रुथ प्रभु वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें-Saas Bahu Aur Flamingo Teaser: खतरनाक सास बनकर खून-खराबे पर उतरीं डिंपल कपाड़िया, टीजर देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे