Samantha Ruth Prabhu Struggle: इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने से पहले कई एक्ट्रेसेस को स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस है जो सर्वाइव कर पाईं.  उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा था जब उन्हें एक टाइम का खाना खाने पैसा नहीं था. वो आज एक आइटम सॉन्ग के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म करने के लिए भी मना कर दिया था. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो साउथ की स्टार सामंथा रुथ प्रभु है. बाहरी होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. वह इंडिया की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Continues below advertisement

सामंथा रुथ प्रभु फिल्म इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर हैं जो अब साउथ सिनेमा पर राज कर रही हैं और एक पैन-इंडिया एक्ट्रेस भी बन गई हैं. सामंथा का बचपन मुश्किल में बीता है. उनके पास 12वीं के बाद पढ़ाई करने के लिए भी पैसे नहीं थे. सामंथा ने एक बार कहा था- जब मैं पढ़ रही थी, तो मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि खूब पढ़ाई करो और मैं बड़ा बनूंगी. मैंने खूब पढ़ाई की. मैंने 10वीं, 12वीं और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. लेकिन फिर जब मैंने आगे की पढ़ाई करनी चाही, तो मेरे माता-पिता के पास पैसे नहीं थे. मेरे पास कोई सपने नहीं थे, कोई भविष्य नहीं था, कुछ भी नहीं था.

दिन में एक बार खाया खानासामंथा ने खुलासा किया था किअक्सर उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. 'मैंने कम से कम दो महीने तक दिन में केवल एक बार खाना खाया. मैंने अजीबोगरीब काम किए.'

Continues below advertisement

जवान के लिए कर दिया मनासामंथा ने तेलुगू इंडस्ट्री से फिल्मों में कदम रखा था. अब वो साउथ के साथ बॉलीवुड में भी पॉपुलर हो गई हैं. वो कई बड़े बजट की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सामंथा को शाहरुख खान के साथ जवान में काम ऑफर हुआ था. उस समय सामंथा ने फिल्म को इस वजह से मना कर दिया था क्योंकि वो अपनी शादी पर फोकस करना चाहती थीं. उनके बाद ये रोल नयनतारा को ऑफर हुआ था. नयनतारा ने जवान से बॉलीवुड में कदम रखा था.

एक गाने के चार्ज करती हैं 5 करोड़आइटम सॉन्ग के लिए एक्ट्रेसेस को 1-2 करोड़ रुपये फीस मिलती है मगर सामंथा ने पुष्पा के Oo Antava के लिए 5 करोड़ फीस ली थी. इस गाने के बाद सामंथा हर जगह छा गई थीं. फिल्म की लीड रश्मिका मंदाना से ज्यादा लोग सामंथा को पसंद कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के 9 दिन पहने 9 रंग की साड़ियां, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इस्पिरेशन लेकर खुद को कर सकती हैं स्टाइल