Salaar Box Office Collection Day 25: प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया. इस फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसी के साथ 'सालार' का कारोबार भी काफी शानदार रहा. हालांकि अब प्रभास की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कईं लेटेस्ट पोंगल रिलीज से जबरदस्त टक्कर मिल रही है और इसके चलते 'सालार' की कमाई भी काफी भी घट गई है. चलिए यहां जानते हैं 'सालार' ने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को कितने नोट छापे हैं? 


'सालार' ने रिलीज के 25वें दिन कितनी की कमाई?
प्रभास की 'सालार' को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है. इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया. 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली 'सालार' ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हालांकि अब 'सालार' को महेश बाबू की लेटेस्ट रिलीज फिल्म गुंटूर कारम से लेकर तेजा सज्जा की 'हनुमान' और कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिस्मसट से मुकाबला करना पड़ रहा है. ये लेटेस्ट रिलीज फिल्में 'सालार' पर काफी भारी पड़ रही है और ऐसे में प्रभास की फिल्म की कमाई भी काफी घटती जा रही है.


'सालार' की हफ्तेवाइज कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 308 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 70.1 करोड़ रुपये रही और तीसरे हफ्ते में 'सालार' ने 23.7 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में हैं और इस फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 0.5 करोड़ रुपये, चौथे शनिवार को 0.65 करोड़ रुपये और चौथे रविवार को 0.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने रिलीज के चौथे मंडे यानी 25वें दिन महज 55 लाख का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ 'सालार' की 25 दिनों की कुल कमाई अब 404.45 करोड़ रुपये हो गई है.


'हनु मान 'और 'गुंटूर कारम' ने बिगाड़ा 'सालार' का खेल
'सालार' ने अपनी रिलीज के तीन हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया लेकिन रिलीज के चौथे हफ्ते में इस फिल्म को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और तेजा सज्जा की 'हनु मान' ने दस्तक दी. इन दोनों फिल्मों ने आते ही 'सालार' का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगाड़ दिया. जहां 'गुंटूर कारम' रिलीज के चार दिनों में 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है तो वहीं 'हनु मान' ने भी चार दिनों में 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इन दिनों फिल्मों का क्रेज देखते ही बन रहा है. ऐसे में 'सालार' की कमाई लाखों में सिमट चुकी है. अब देखने वाली बात है कि प्रभास की फिल्म इन लेटेस्ट रिलीज फिल्मों के आगे कितना टिक पाती है.


बता दे कि 'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल निभाया है.


ये भी पढ़ें: Guntur Kaarm Box Office Collection Day 4: 'हनुमान' से लेकर 'मैरी किसमस' तक पर भारी पड़ी ‘गुंटूर कारम’, मंडे टेस्ट में महेश बाबू की फिल्म ने किया टॉप, जानें- चौथे दिन का कलेक्शन