Salaar Box Office Collection Day 21 Worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी हो गई है. अब इसकी हर दिन की कमाई डबल डिजिट से सिंगल डिजिट में आ गई है. हालांकि, कुछ दिनों पहले 'सालार' ने 700 करोड़ के आंकड़े को पार किया है लेकिन अब इसके हर दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम होता जा रहा है. जानिए प्रभास की 'सालार' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ की कमाई कर ली है.


'सालार' ने दुनियाभर में कर ली इतने करोड़ की कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'सालार' की वर्ल्डवाइड कमाई को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इसके मुताबिक फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 710.63 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये पिछले 21 दिनों के कलेक्शन के टोटल आंकड़े हैं. लेकिन इसकी कमाई पहले की अपेक्षा काफी कम हो गई है. 






प्रभास की 'सालार' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन - 176.52 करोड़
दूसरा दिन- 101.39 करोड़
तीसरा दिन- 95.24 करोड़
चौथा दिन- 76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवां दिन- 31.62 करोड़
सातवां दिन- 20.78 करोड़
आठवां दिन- 14.21 करोड़
नौवां दिन - 21.45 करोड़
दसवां दिन - 23.09 करोड़
ग्यारहवां दिन - 25.81 करोड़
बाहरवां दिन- 12.15 करोड़
तेरहवां दिन -11.07 करोड़
चौदहवां दिन - 9.28 करोड़
पंद्रहवां दिन- 7.90 करोड़
सोलहवां दिन- 9.78 करोड़
सत्रहवां दिन- 10.14 करोड़
अठारहवां दिन - 6.81 करोड़
उन्नीसवां दिन- 6.05 करोड़
बीसवां दिन- 5.22 करोड़
इक्कीसवां दिन-5.04 करोड़
टोटल- 710.63 करोड़


सिंगल डिजिट में हो रही 'सालार' की कमाई
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 17वें दिन 'सालार' ने डबल डिजिट यानी 10.14 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन उसके बाद से मूवी सिंगल डिजिट में सिमटकर रह गई है. प्रभास की 'सालार' ने 18वें दिन 6.81 करोड़, 19वें दिन 6.05 करोड़, 20वें दिन 5.22 और 21वें दिन सिर्फ 5.04 करोड़ का बिजनेस किया है.


'सालार' के कलेक्शन पर पड़ेगा बड़ा असर
बॉक्स ऑफिस पर अब 'सालार' की हालत और खराब हो सकती है क्योंकि 12 जनवरी को 'मैरी क्रिसमस', 'कैप्टन मिलर' और 'हनुमान' जैसी फिल्में दस्तक दे चुकी हैं. इससे 'सालार' की कमाई पर असर पड़ सकता है. अब देखना होगा कि प्रभास की फिल्म 800 करोड़ क्लब का सफर तय कर पाती है कि नहीं. 


6 साल बाद मिला सफलता का स्वाद
बताते चलें कि प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने किया है. इससे पहले प्रभास की 'आदिपुरुष', 'साहो' और 'राधे श्याम' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. 2017 में 'बाहुबली 2' की सक्सेस के बाद अब उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है. 'सालार' में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.


यह भी पढ़ें-करियर बचाने के लिए छुपाई अपनी शादी, बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का तो छोड़ दी एक्टिंग, फिर 4700 करोड़ी कंपनी की संभाली जिम्मेदारी