RRR Ram Charan On Nepotism: हाल ही में ऑस्कर 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के सुपरहिट गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को जीत हासिल हुई है. इस ऑस्कर जीत के साथ ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. यूं तो राम चरण किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी का बेटा होने के कारण भी राम चरण को हर कोई जानता है. इस बीच राम चरण ने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की है. 


नेपोटिज्म पर बोले राम चरण 


'नाटू नाटू' की ऑस्कर जीत के चलते राम चरण इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में राम चरण इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मौजूद रहे, जहां राम चरण ने नेपोटिज्म जैसे गंभीर मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है. इस दौरान राम ने कहा है कि- 'यह एक झुंड मानसिकता है. मेरा झुकाव केवल एक्टिंग की ओर है. अगर मुझ में टैलेंट और एक्टिंग की कला नहीं होती तो शायद 14 साल तक नहीं टिक पाता. हर दूसरा कलाकार जो यहां सफल है तो उसकी वजह प्रतिभा होती है, क्योंकि आपका टैलैंट ही सब कुछ बोलता है. अगर मैं एक्टर नहीं बल्कि एक सामान्य व्यक्ति होता तो सिनेमाघरों के बाहर 100 से लेकर 500 रुपये सिर्फ इसलिए खर्च नहीं करता की हीरो एक एक्टर का बेटा है.' इस तरह से राम चरण ने भाई-भतीजावाद से मसले पर अपनी राय रखी है. 


'आर आर आर' ने बढ़ाया देश का मान


राम चरण (Ram Charan)  स्टारर फिल्म 'आर आर आर' ने भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास को बदल के रख दिया है. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में 'आर आर आर' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. दूसरी ओर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) में राम चरण की कमाल की एक्टिंग की तारीफ भी हर कोई करता है. 


यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Arbaaz Khan के साथ बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी