Jr NTR Viral Photo: 'आरआरआर' (RRR) फेम जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) का हिस्सा बनने के लिए यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं. ऑस्कर 2023 में अभिनेता राम चरण (Ram Charan), एसएस राजामौली समेत फिल्म की बाकी टीम को जल्द जूनियर एनटीआर ज्वाइन करेंगे. सोमवार सुबह  एयरपोर्ट पर ब्लैक डेनिम पैंट, स्वेटशर्ट  के साथ बैकपैक लिए उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 


ऑस्कर के लिए रवाना हुए जूनियर एनटीआर


राम चरण पहले से ही यूएसए में हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी मीडिया को एक इंटरव्यू भी दिया था. संगीतकार एमएम कीरावनी का चार्टबस्टर गाना 'नाटू नाटू' ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. अनुमान लगाया गया था कि जूनियर एनटीआर और राम चरण ऑस्कर नॉमिनेटेड सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर यहां पर्फॉर्म करेंगे. वहीं आगे खबर ये आई की इस गाने को गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव मंच पर लाइव परफॉर्म करेंगे. 




एयरपोर्ट से जूनियर एनटीआर का लुक


बता दें, ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट में 'नाटू नाटू' के अलावा 'अप्लॉज़', टेल इट लाइक अ वुमन, 'होल्ड माय हैंड', टॉप गन मेवरिक, लिफ्ट मी अप, ब्लैक पाथेर वकांडा फॉरएवर और दिस इज ए लाइफ, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स जैसे गाने शामिल हैं.


95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscars 2023) का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा. राजामौली, एनटीआर, चरण और 'आरआरआर' की पूरी टीम ग्रैंड नाइट में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 


ये भी पढ़ें:


NTR 3O: जाह्नवी कपूर का पूरा हुआ सपना, हाथ लगी जूनियर एनटीआर की ये बड़ी फिल्म