Kantara: Chapter 1: होम्बले फिल्म्स देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है. जिसने 2022 में "कंतारा" की रिलीज़ के साथ तहलका मचा दिया था. इस फ़िल्म में पंजुरली दैव की शानदार कहानी दिखाई गई है, जिसमें ऋषभ शेट्टी ने अपनी कभी ना भूलने वाली परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया है. फिलम में एक्टर का किरदार लोगों को इतना पसंद आया था कि वो ऋषभ को देवता के रूप में देखने लगे. वहीं अब 'कंतारा: चैप्टर 1' को लेकर एक्टर ने एक बड़ा अपडेट दिया है.

Continues below advertisement

मैं भगवान नहीं हूं, आर्टिस्ट हूं - ऋषभ

हाल ही में एक बातचीत में ऋषभ ने कंतारा में देव की भूमिका पर बात की. उन्होंने आगे कहा, "कई इवेंट्स में बहुत से लोग मेरे पास आते हैं और मेरे पैरों को छू कर मेरा बहुत आदर करते हैं. जब ऐसी बातें होती हैं, तब मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं होते. मैं कोई भगवान नहीं हूं, मैं तो बस एक एक्टर हूं.”

Continues below advertisement

एक्टर ने आगे कहा कि, ‘’आपने कंतारा में जो देखा, वो मेरा किरदार था. वो व्यक्ति मैं नहीं हूं, मैं देवों और लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना प्यार बरसाया. लेकिन मेरे साथ एक आर्टिस्ट की तरह व्यवहार करें और देवताओं के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए.."

'कंतारा: चैप्टर 1' पर ऋषभ ने दिया बड़ा अपडेट

इसके अलावा, एक्टर ने 'कंतारा: चैप्टर 1' से जुड़े डेवलपमेंट पर एक अपडेट शेयर करते हुए कहा, "कंतारा चैप्टर 1 के लिए सेट बनाने में 600 लोगों की एक टीम मेरे होम टाउन केराडी में चार महीने से बिना थके काम कर रही है. मुझे आराम का एक पल भी नहीं मिला है, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है."

दर्शकों के लिए बेस्ट लाएंगे – ऋषभ शेट्टी

उन्होंने आगे कहा, "कंतारा चैप्टर 1 के लिए दर्शकों की हाई एक्सपेक्टेशंस को देखते हुए, हमने इस बात पर पूरा ध्यान देने का फैसला किया है कि फिल्म का विजुअल सभी के लिए एक स्टनिंग एक्सपीरियंस हो. VFX ke जरूरत वाले हिस्सों के लिए, हम सबसे बेस्ट के साथ काम कर रहे हैं. इसलिए, लायन किंग और द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया जैसी फिल्मों पर काम करने वाला स्टूडियो इसमें शामिल हो गया है. काम को बांटा गया है और इस तरह से अमेरिका, यूके और बेंगलुरु संग दुनिया भर में तेजी से तेज़ी से काम हो रहा है."

कंतारा के साथ, होम्बले फिल्म्स ने एक शानदार सफलता की कहानी पेश की. उन्होंने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बनाया. फिल्म की जबरदस्त सफलता ने भारत को देश के दिलों में बसी कहानी के साथ ग्लोबल स्पॉटलाइट में ला दिया.

इस बीच, होम्बले फिल्म्स के पास फिल्मों की एक रोमांचक लाइनअप है, जिसमें कंतारा चैप्टर 1 और सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

Aarti Singh Honeymoon: कभी पति की बाहों में झूमीं...तो कभी सरेआम किया लिपलॉक, देखिए आरती-दीपक के हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें