Kantara Television Premiere: सुपरस्टार और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में इस मूवी को खूब पसंद किया गया. 'कांतारा' के दूसरे पार्ट पर भी काम शुरू हो गया है. इस बीच खबर है कि थिएटर्स और ओटीटी के बाद अब 'कांतारा' टीवी पर दस्तक देने जा रही है. जानिए कब और किस चैनल पर इसका प्रीमियर होगा.


टीवी पर होगा 'कांतारा' फिल्म का प्रीमियर


कांतारा फिल्म शुरुआत में कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी, लेकिन जब मूवी को हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया गया तो नॉर्थ इंडिया में भी इसे बहुत पसंद किया. अब फिल्म कांतारा का प्रसारण 19 मार्च को रात 8 बजे सोनी मैक्स चैनल पर होगा. सोनी मैक्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जानकारी शेयर की गई है. अगर आप किसी वजह से इस मूवी को थिएटर्स या फिर ओटीटी पर नहीं देख पाए हैं तो अब टीवी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.






'कांतारा 2' पर शुरू हो गया काम


कांतारा फिल्म की सक्सेस के बाद ऋषभ शेट्टी ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें 'कांतारा' से पहले की कहानी को बयां किया जाएगा. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ ने कुछ समय पहले 'कांतारा 2' की स्क्रिप्ट को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 'कांतारा 2' की कहानी सीक्वल नहीं होगी, बल्कि प्रीक्वल होगी और दूसरे पार्ट की कहानी में पहले की अपेक्षा ज्यादा गहराई होगी.


कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर की 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई


बताते चलें कि कांतारा फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने शिवा नाम के शख्स का लीड रोल प्ले किया था. वहीं, उनके अपोजिट सप्तमी गौड़ा नजर आई थीं. महज 16 करोड़ रुपये के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ शेट्टी ने खुद फिल्म का निर्देशन किया था.


यह भी पढ़ें-TJMM Box Office: सिर्फ 'तू झूठी मैं मक्कार' ही नहीं, रणबीर कपूर की इन फिल्मों ने भी छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा