Rishab Shetty Prequel Of Kantara: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के फैंस के लिए खुशखबरी! अभिनेता-फिल्म निर्माता ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'कांतारा के प्रीक्वल' (Prequel Of Kantara) पर काम करना शुरू कर दिया है. उगादी के मौके पर, होम्बले फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया कि 'कांतारा' के दूसरे भाग की स्क्रिप्टिंग शुरू हो गई है. इस खबर ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है और वो 'कांतारा 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कांतारा 2 की शुरू हुई स्क्रिप्टिंग
प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट शेयर करने के साथ लिखा, 'उगादी और नए साल के इस शुभ अवसर पर, हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि #कांतारा के दूसरे भाग की स्क्रिप्टिंग शुरू हो गई है. हम आपके लिए एक और दिलचस्प कहानी लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते जो नेचर के साथ हमारे संबंधों को दर्शाएगी. ज्यादा अपडेट के लिए बने रहें.'
कांतारा 2 को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेटइस ट्वीट पर अब लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक और मास्टरपीस जल्द आने वाला है.' इसके अलावा बहुत से लोग इस फिल्म की पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं.
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'कांतारा', (Kantara) 30 सितंबर 2022 को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में शेट्टी के साथ सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार और प्रमोद शेट्टी जैसे कलाकार नजर आए. ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई जिसे आलोचकों और सिने दर्शकों ने जमकर प्यार दिया. 'कांतारा' ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े और पैन इंडिया इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. हाल ही में 'कांतारा' को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में संयुक्त राष्ट्र में फिल्म की स्क्रीनिंग का दुर्लभ सम्मान मिला.
ये भी पढ़ें:
मां-बहन को लेकर दिए तानों से ऊब गए थे सैफ अली खान? क्यों टूटा अमृता सिंह से रिश्ता