Kantara Chapter 1 War Scene: होम्बले फिल्म्स की आने वाली 'कांतारा: चैप्टर 1' एक बड़ी सिनेमाई धमाका बनकर सामने आ रही है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 2022 में रिलीज हुई कांतारा ने सबसे बड़ी स्लीपर हिट का दर्जा हासिल किया था. नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक अलग ही स्टैंडर्ड सेट किया. अब 'कांतारा: चैप्टर 1' एक ब्लॉकबस्टर बनने की तैयारी कर रही है. मेकर्स इस बार भी दर्शकों को एक स्पेशल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए कमर कस रहे हैं.
लंबे समय से खबरें हैं कि 'कांतारा: चैप्टर 1' के मेकर्स फिल्म में एक ग्रैंड वॉर सीन लाने वाले हैं. अब जानकारी आई कि वॉर सीन के लिए उन्होंने कई सौ माहिर फाइटर्स को बुलाया है. ये एक्शन के माहिर लोग मिलकर फिल्म के लिए एक ऐसा वॉर सीक्वेंस तैयार करेंगे, जो ना सिर्फ पहली बार देखा जाएगा, बल्कि देखने में भी बेहद शानदार होगा. इस एक्शन-वॉर सीन की शूटिंग 3 महीने में पूरी होने की उम्मीद है.
500 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइटर्स को किया गया हायरइंडस्ट्री के एक इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक, 'होम्बले फिल्म्स 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए पूरी तरह से जुट गया है, और इस बार 500 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइटर्स को एक साथ लाकर ऐसा वॉर सीन बनाया जा रहा है, जो पहले कभी नजर नहीं देखा गया है. एक्शन कोरियोग्राफी के एक्सपर्ट्स इसे परफेक्ट बनाने में लगे हुए हैं और ये सिनेमैटिक एक्सपीरियंस कुछ अलग ही होने वाला है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.'
कब रिलीज होगी 'कांतारा: चैप्टर 1'?बता दें कि ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए दुनिया के सबसे पुराने और साइंटिफिक मार्शल आर्ट्स में से एक कालारीपयट्टू की ट्रेनिंग भी ली है. 'कांतारा: चैप्टर 1' इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं होम्बले फिल्म्स के पास 'कांतारा: चैप्टर 1' के अलावा 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांगा पर्वम' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: मैच देखने गए अभिषेक बच्चन पर गिरा शटर, सिर पर लगी चोट, वीडियो वायरल