Rashmika Mandanna Working With Vijay Devorakonda: रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी क्यूटनेस के भी लोग फैन हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज पहले से ही देखने को मिल रहा है. फिल्म के अलावा रश्मिका अपनी और विजय देवरकोंडा संग शादी को लेकर भी चर्चा में हैं. खबरें है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 


विजय देवरकोंडा संग काम करेंगी रश्मिका?
शादी की खबरों के बीच रश्मिका मंदाना नें विजय देवरकोंडा संग काम करने को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में रश्मिका ने ने बताया है कि और विजय साथ काम करने के लिए किसी नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. 


पिंकविला संग हुई बातचीत में रश्मिका ने बताया कि उन्हें और विजय को एक साथ फिल्म किए हुए काफी लंबा समय हो गया है. रश्मिका ने आगे बताया कि उन्हें पता है कि उनके फैंस उन्हें और विजय को साथ देखने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. 






रश्मिका ने आगे कहा कि- हम एक साथ काम करने के लिए स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. बहुत लंबा समय हो गया है और मुझे दिख रहा है कि फैंस हम दोनों को एक साथ देखने के लिए इंताजर कर रहे हैं. अगर कुछ इंट्रेस्टिंग आता है तो हम जरूर साथ में दिखेंगे.


इन फिल्मों साथ नजर आए विजय-रश्मिका
बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अब तक सिर्फ 'गीता गोविंदा' और 'डियर कॉमरेड' फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं. ये दोनों ही फिल्में हिट हुई थीं. रश्मिका और विजय की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. इस बीच खबरें है कि रश्मिका विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म VD12 में लीड रोल निभा सकती हैं. हालांकि, अभी इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.


सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे रश्मिका-विजय?
बताते चलें कि भले ही रश्मिका और विजय सिर्फ दो फिल्मों में ही साथ नजर आए हों. लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. वो अक्सर एक साथ वेकेशन पर जाते स्पॉट किए जाते हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी एक साथ कोई फोटो शेयर नहीं कि है. लेकिन अफवाहों के बाजार गर्म हैं कि रश्मिका और विजय सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले तो खबर आई थी कपल अप्रैल में सगाई भी करने जा रहा है. अब ये खबरें कितनी सच हैं ये तो रश्मिका और विजय ही बता सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika के प्री-वेडिंग के बीच वायरल हुआ Akash Ambani की शादी का वीडियो, स्टेज पर थिरकते नजर आए शाहरुख खान