Pushpa 2: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था और इसी के साथ ‘पुष्पा’ ने देश और दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की थी. वहीं फैंस अब ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं एक इंटरव्यू में फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा 2’ को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है


रश्मिका मंदना ने ‘पुष्पा 2’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका ने ‘पुष्पा 2’ बारे में बात की और वादा किया कि सुकुमार निर्देशित फिल्म "पहले से कहीं ज्यादा बड़ी" होगी. रश्मिका ने कहा, "यह बहुत अच्छी चल रही है. हमें फिल्म बनाने में लगभग 50 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, लेकिन जैसा कि मैं हमेशा अपने दर्शकों से वादा करती रहती हूं कि यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी होने वाली है. इसमें बहुत मेहनत की गई है और डिटेल्स पर काफी ध्यान दिया गया है. हर किरदार पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और यह सरप्राइजिंग है!”


रश्मिका ने ‘पुष्पा 2’को लेकर पहले भी दिया था अपडेट
वैसे इससे पहले भी रश्मिका ने ‘पुष्पा 2’ पर अपडेट शेयर किया था. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने 'पुष्पा 2' के लिए एक गाने की शूटिंग पूरी कर ली है.  उन्होंने कहा था, "हमने पहली फिल्म में कुछ पागलपन दिखाया, पार्ट 2 में, हम जानते हैं कि हमारी एक ज़िम्मेदारी है क्योंकि लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं.


हम लगातार और एक्टिवली इसे डिलीवर करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने अभी-अभी 'पुष्पा 2' के लिए एक गाने की शूटिंग की और मैंने कहा, 'आप लोग इस बारे में कैसे सोच रहे हैं?' हर कोई एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए इंस्पायर होता है. हम सभी बाहर गए हैं और इस प्रोसेस को एंजॉय कर रहे हैं. यह एक ऐसी कहानी है जिसका कोई एंड नहीं है, आप इसे किसी भी डायरेक्शन में ले जा सकते हैं. यह मजेदार है. ''


‘पुष्पा 2’ कब होगी रिलीज? 
बता दें कि ‘पुष्पा: द राइज़’ साल 2021 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म को भी सुकुमार ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. तभी से फैंस 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. खबरें हैं कि ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग का अब फाइनल शेड्यूल चल रहा है. ‘पुष्पा 2’ से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है. पोस्टर में वह साड़ी पहने हुए नजर आए थे और उनका चेहरा नीले और लाल रंग से रंगा हुआ था. फैंस को अब रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक पोस्टर का इंतजार है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को दस्तक देगी. 


 






यह भी पढ़े: Chestha Bhagat के लगाए आरोपों पर भड़के Nikhil Mehta, कहा- 'वो शायद बिग बॉस करना चाहती है'