Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की डेटिंग रुमर्स पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. इनके फैंस भी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और चाहते है कि ये शादी करते हैं. हलांकि एक रिपोर्ट की मानें तो ‘मिशन मजनू’ एक्ट्रेस देवरकोंडा नहीं बल्कि तेलुगु एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास (Bellamkonda Sai Sreenivas) को लाइक करती हैं.
क्या रश्मिका और श्रीनिवास कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट?ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया, "रश्मिका और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास इन दिनों अक्सर पब्लिकली स्पॉट किए जा रहे हैं. इस वजह से लोग दोनों के लेकर बातें भी कर रहे हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि रश्मिका और श्रीनिवास दोनों रियली में एक-दूसरे के शौकिन हैं."
हाल ही में एक साथ कई बार स्पॉट हुए हैं रश्मिका और श्रीनिवासरश्मिका और बेलामकोंडा साई श्रीनिवास को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया था और दोनों ने खुशी से पैप्स के लिए पोज भी दिए थे. ये पहली बार था जब इन दोनों ने एक साथ फोटो क्लिक कराई थी. वहीं हाल ही में हुए एक पॉपुलर अवार्ड शो के रेड कार्पेट पर भी इस रूमर्ड कपल ने पोज दिए थे.
रश्मिका और श्रीनिवास के डेटिंग रूमर्स फैंस के लिए झटकारिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र ने कहा, "इस बात की काफी पॉसिबिलिटी है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट करें." वहीं बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास के साथ रश्मिका मंदाना के डेटिंग की अफवाहें फैंस के लिए झटका हैं जो अब सोच रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस का विजय देवरकोंडा के साथ ब्रेकअप हो गया है. भले ही दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया लेकिन अफवाह थी कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
रश्मिका और श्रीनिवास वर्क फ्रंटवहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में नजर आएंगी और बेलामकोंडा साई श्रीनिवास वीवी विनायक की 'छत्रपति' के साथ बी-टाउन में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्या बच्चन फिर हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'बचपन से यही हेयर स्टाइल'